Jamshedpur News : सोनारी : स्क्रैप टाल में लगी भीषण आग, 12 घंटे में पाया गया काबू
Jamshedpur News : सोनारी ग्वाला बस्ती में सोमवार की देर रात करीब दो बजे सुरेंद्र गुप्ता के स्क्रैप टाल में भीषण आग लग गयी.
आग बुझाने में लगी 12 से 13 टैंकर पानी
चार से पांच लाख रुपये के नुकसान का अनुमान
Jamshedpur News :
सोनारी ग्वाला बस्ती में सोमवार की देर रात करीब दो बजे सुरेंद्र गुप्ता के स्क्रैप टाल में भीषण आग लग गयी. आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया. गोदाम में प्लास्टिक और कागज का भारी स्टॉक होने से लपटें तेजी से ऊपर उठने लगीं और आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सूचना मिलने पर झारखंड अग्निशमन सेवा की गोलमुरी शाखा से दो और टाटा स्टील की एक दमकल मौके पर पहुंची. दमकलकर्मियों ने लगातार करीब 12 घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद मंगलवार दोपहर करीब 1:30 बजे आग पर काबू पाया. आग बुझाने के दौरान 12 से 13 दमकल टैंकर पानी खाली करना पड़ा. बाद में जेसीबी की मदद से जले हुए सामान हटाए गये, क्योंकि भीतर सुलगन बनी हुई थी. स्क्रैप टाल में लोहा सहित अन्य कबाड़ सामग्री भी थी, जिससे आग पर पूरी तरह नियंत्रण कठिन हो गया था. इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जुट गयी थी.स्क्रैप टाल मालिक के बेटे नीरज गुप्ता ने बताया कि रात करीब एक से डेढ़ बजे तक पूजा करने के बाद वे लोग गोदाम से घर लौटे थे. महज 20 मिनट बाद फोन आया कि टाल में आग लग गयी है. जब तक वे वापस पहुंचे, आग विकराल रूप ले चुकी थी. आगजनी की इस घटना में लगभग चार से पांच लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
