Jamshedpur News : सोनारी : बिल्डिंग में काम के दौरान करंट लगने से घाटशिला के मजदूर की मौत

Jamshedpur News : सोनारी एम रोड में शनिवार को बिल्डिंग के निर्माण कार्य के दौरान करंट लगने से घाटशिला पामुकपाल निवासी सहदेव पाल झुलस गया.

By RAJESH SINGH | November 3, 2025 12:58 AM

Jamshedpur News :

सोनारी एम रोड में शनिवार को बिल्डिंग के निर्माण कार्य के दौरान करंट लगने से घाटशिला पामुकपाल निवासी सहदेव पाल झुलस गया. टीएमएच ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे की जानकारी मिलने पर रविवार को मृतक के परिजन सोनारी थाना पहुंचे और मुआवजा की मांग की. जिसके बाद बिल्डिंग का निर्माण करा रही पप्पल ब्लू इंफ्रा के अधिकारी भी सोनारी थाना पहुंचे. सोनारी थाना में दोनों पक्षों की बीच वार्ता हुई. जिसमें मृतक की पत्नी को चार लाख रुपये देने पर सहमति बनी. जिसमें एक लाख रुपये नगद राशि और तीन लाख रुपये पत्नी के नाम एफडी कराने पर सहमती बनी है. जानकारी के अनुसार शनिवार को काम के दौरान सहदेव नाग बिजली की चपेट में आ गया. जिसके बाद साथी कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद बांस से उसे छुड़ाया. जिसके बाद सहदेव नाग गिर गया और साथी कर्मचारी उसे टीएमएच ले गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है