पुलिसकर्मी के बेटे ने की फायरिंग, सरयू राय के ऑफिस में लगी गोली, जानिये क्या है पूरा मामला

सीतारामडेरा थाना अंतर्गत तारापाेर स्कूल के पास रविवार रात पुलिसकर्मी के बेटे राहुल सिंह ने भाजमाे नेता राकेश मंडल पर फायरिंग कर दी. गाेली सरयू राय के कार्यालय के गेट में लगी. फायरिंग के बाद राकेश मंडल भाजमाे कार्यालय में घुस गया. गाेली चालन की आवाज सुन कर कार्यालय में बैठे पार्टी कार्यकर्ता बाहर निकल गये

By Pritish Sahay | September 21, 2020 11:09 AM

जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना अंतर्गत तारापाेर स्कूल के पास रविवार रात पुलिसकर्मी के बेटे राहुल सिंह ने भाजमाे नेता राकेश मंडल पर फायरिंग कर दी. गाेली सरयू राय के कार्यालय के गेट में लगी. फायरिंग के बाद राकेश मंडल भाजमाे कार्यालय में घुस गया. गाेली चालन की आवाज सुन कर कार्यालय में बैठे पार्टी कार्यकर्ता बाहर निकल गये. घटनास्थल से थाेड़ी दूर जाकर राहुल ने फिर एक राउंड फायरिंग की. मामले की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट, डीएसपी मुख्यालय वन पवन कुमार, सीतारामडेरा, सिदगाेड़ा के थानेदार समेत अन्य कई क्षेत्राें की पेट्राेलिंग पार्टी घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने फायर किया हुआ खाेखा घटनास्थल से बरामद किया है.

Also Read: Mountain man of Gumla : ग्रामीणों के लिए छह साल में पहाड़ काट बनायी राह, गुमला के माउंटेन मैन हैं नागेश्वर

गाेली चालन काे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं है. गाेली चालन के मामले में आराेपी राहुल सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापामारी शुरू कर दी है. घटना के संंबंध में जानकारी देते हुए भाजमाे साकची मंडल के सह संयाेजक राकेश मंडल ने बताया कि वह एग्रीकाे क्लब हाउस राेड के पास वह चाउमिन का ठेला लगाता है.

Also Read: Inter and Matric Topper 2020 : मैट्रिक व इंटर के स्टेट टॉपर के लिए शिक्षा मंत्री ने खरीदी कार, इस दिन करेंगे सम्मानित

रविवार काे दिन के वक्त पुलिस पदाधिकारी कालिका सिंह का बेटा राहुल सिंह उसके ठेला के पास आया आैर बाेला कि यहां ठेला लगाना है, ताे हर दिन दाे साै रुपये रंगदारी देनी हाेगी. नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने हाेंगे. इस दाैरान उसने गाली-गलाैज भी की. शाम काे राहुल सिंह अपने एक दाेस्त के साथ कार में आया. काले रंग की कार से उतरा.

ठेला पर अॉर्डर देने के बाद उसने खाना खाया. इसके बाद वह गाली-गलाैज करने लगा. विवाद बढ़ने के बाद हाथापायी हो गयी. स्टाफ ने भी विराेध किया. इसके बाद राहुल सिंह ने पिस्ताैल निकाल ली. पिस्ताैल देखकर स्टाफ के साथ-साथ वह भी वहां भागने लगा. भागने के क्रम में वह पार्टी कार्यालय की आेर पहुंचा, पीछे से राहुल भी उसका पीछा करते हुए आया आैर उसे निशाना बनाकर फायर किया.

संयाेगवश उसे गाेली नहीं लगी. इसके बाद वह कार्यालय में घुस गया. उसने घटना की जानकारी वहां माैजूद मंडल संयाेजक मनाेज सिंह उज्जैन काे दी. कार्यालय में सभी लाेग समृद्ध झारखंड का लाइव कार्यक्रम में शामिल थे. जब सभी लाेग बाहर निकले ताे राहुल ने गाड़ी आगे बढ़ाकर सीतारामडेरा थाना से दाै मीटर की दूरी पर जाकर फिर फायर किया.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version