Jamshedpur News : स्वतंत्रता सेनानी रघुनाथ महतो के पैतृक गांव में सामाजिक सम्मेलन कल
Jamshedpur News : स्वतंत्रता सेनानी रघुनाथ महतो की 287वीं जयंती पर 21 मार्च को सामाजिक सम्मेलन का आयोजन होगा.
शुक्रवार को झारखंड, ओडिशा व बंगाल से रघुनाथ महतो को श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे सैकड़ों लोग
Jamshedpur News :
स्वतंत्रता सेनानी रघुनाथ महतो की 287वीं जयंती पर 21 मार्च को सामाजिक सम्मेलन का आयोजन होगा. इसको लेकर बुधवार को रघुनाथ महतो के पैतृक गांव नीमडीह के घुटियाडीह में तैयारी बैठक हुई. इस कार्यक्रम का आयोजन रघुनाथ महतो स्मारक समिति के बैनर तले आयोजित किया जायेगा. बैठक में भूपेन महतो ने बताया कि सामाजिक सम्मेलन में झारखंड, बंगाल व ओडिशा से समाज के प्रबुद्ध बुद्धिजीवी, शिक्षाविद व सामाजिक प्रतिनिधि शामिल होंगे. सम्मेलन में रघुनाथ महतो के जीवन और स्वतंत्रता संग्राम में उनका योगदान आदि पर चर्चा किया जायेगा. इस दौरान सामाजिक रीति-रिवाज व संस्कृति आदि पर भी खासा चर्चा किया जायेगा. बैठक में भूपेन महतो, गुरुपदो महतो, दिनेश महतो, सुसेन महतो, सुब्रतो महतो, रामावती महतो, चित्तो महतो आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
