Jamshedpur News : सीतारामडेरा : बच्ची से छेड़खानी का आरोपी जेलकर्मी गया जेल
भालुबासा में अपार्टमेंट की छत पर बच्ची के साथ छेड़खानी करने के आरोपी घाघीडीह जेलकर्मी संजय सिंह को सीतारामडेरा थाना की पुलिस ने पूछताछ के बाद बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
Jamshedpur News :
भालुबासा में अपार्टमेंट की छत पर बच्ची के साथ छेड़खानी करने के आरोपी घाघीडीह जेलकर्मी संजय सिंह को सीतारामडेरा थाना की पुलिस ने पूछताछ के बाद बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. इस मामले में बच्ची के पिता ने सीतारामडेरा थाना में संजय सिंह के खिलाफ छेड़खानी का केस दर्ज कराया है. पुलिस के अनुसार पूछताछ में गिरफ्तार जेलकर्मी सह सेवानिवृत्त सेना जवान संजय सिंह ने आरोप को स्वीकार किया है. मालूम हो कि मंगलवार को संजय सिंह बच्ची को स्कूटी से दोपहर में घर लेकर आया था. कुछ देर तक घर में रखने के बाद बच्ची को घर पहुंचा दिया. फिर पुन: शाम को वह बच्ची को घर लेकर आया. जिसके बाद उसे अपार्टमेंट की छत पर लेकर गया, जहां उसके साथ छेड़खानी की. बच्ची के चिल्लाने पर अपार्टमेंट व स्थानीय लोग जुट गये. लोगों ने जेलकर्मी संजय सिंह की पिटाई की. इस दौरान बीच बचाव करने पहुंची संजय सिंह की पत्नी के साथ भी लोगों ने हाथापाई की. इस मामले को लेकर काफी हंगामा भी हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
