Jamshedpur News : सीतारामडेरा : दो बाइक में टक्कर के बाद मारपीट, केस दर्ज
Jamshedpur News : सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भालूबासा एचडीएफसी एटीएम के पास बुधवार को दो बाइक में टक्कर हो गयी. जिसके बाद दोनों बाइक पर सवार युवकों में विवाद हो गया.
Jamshedpur News :
सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भालूबासा एचडीएफसी एटीएम के पास बुधवार को दो बाइक में टक्कर हो गयी. जिसके बाद दोनों बाइक पर सवार युवकों में विवाद हो गया. इसी क्रम में एक बाइक पर सवार युवक व उसके साथियों ने दूसरे बाइक पर सवार सिदगोड़ रोड नंबर-1 निवासी उपेंद्र कुमार सिंह की पिटाई कर दी. बाइक पर उपेंद्र कुमार सिंह और उनकी पत्नी कविता कुमारी थीं. इस दौरान युवकों ने महिला के साथ भी गाली-गलौज की. घटना बुधवार की शाम करीब 7:15 बजे की है. इस संबंध में उपेंद्र ुकमार सिंह की पत्नी कविता कुमारी ने सीतारामडेरा थाना में बाइक (जेएच05बीए0388) पर सवार सीतारामडेरा कालिंदी बस्ती निवासी विक्की पुष्टी व अन्य के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज करायी है. पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
