Jamshedpur News : सिख समाज को कल्याण विभाग की योजनाओं का लाभ मिले : सीजीपीसी

Jamshedpur News : सीजीपीसी के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधान सरदार भगवान सिंह व चेयरमैन शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में जिला कल्याण पदाधिकारी शंकराचार्य सामंता से बुधवार को उनके कार्यालय में मुलाकात की.

By RAJESH SINGH | April 24, 2025 1:23 AM

कल्याण पदाधिकारी ने दिया आश्वासन, अल्पसंख्यक कोटे से मिलने वाली सुविधाओं में सिख समुदाय का भी रखा जायेगा ध्यान

Jamshedpur News :

सीजीपीसी के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधान सरदार भगवान सिंह व चेयरमैन शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में जिला कल्याण पदाधिकारी शंकराचार्य सामंता से बुधवार को उनके कार्यालय में मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने सिख समुदाय की कई समस्याओं को अधिकारी के सामने रखा. प्रतिनिधिमंडल ने परियोजना निदेशक दीपांकर चौधरी से भी मिलकर सिख समाज की समस्याओं के संबंध में हुई बातचीत की जानकारी दी.इस अवसर पर कल्याण पदाधिकारी ने भविष्य में सरकार की ओर से अल्पसंख्यक कोटे से मिलने वाली सुविधाओं में सिख समुदाय का भी ध्यान रखने की बात कही. उन्होंने सिख समाज की समस्याओं का निराकरण का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में चंचल सिंह, अमरजीत सिंह, गुरनाम सिंह बेदी, सुखविंदर सिंह राजू समेत अन्य सदस्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है