Jamshedpur News : सिदगोड़ा : गैराज का ताला तोड़कर एक बाइक की चोरी, कई वाहनों का लॉक तोड़ा

Jamshedpur News : सिदगोड़ा थाना अंतर्गत एम टाइप में गुरुवार की रात अज्ञात चोर ने अपार्टमेंट के गैराज का ताला तोड़कर एक मोटरसाइकिल की चोरी कर ली.

By RAJESH SINGH | October 25, 2025 1:34 AM

Jamshedpur News :

सिदगोड़ा थाना अंतर्गत एम टाइप में गुरुवार की रात अज्ञात चोर ने अपार्टमेंट के गैराज का ताला तोड़कर एक मोटरसाइकिल की चोरी कर ली. इसके अलावा कई बाइक व स्कूटी का लॉक तोड़ दिया. वहीं, वाहनों को क्षतिग्रस्त भी कर दिया. शुक्रवार की सुबह अपार्टमेंट की लोगों की नजर पड़ी, तो जानकारी हुई. इस घटना से अपार्टमेंट के लोगों में आक्रोश व्याप्त था. जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल की जांच की. पुलिस बदमाशों का पता लगाने में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है