Jamshedpur News : दुकानों के काउंटर खाली, पुराने व एक्सपायरी शराब को लाइसेंसी ने किया दरकिनार

Jamshedpur News : शराब दुकानदारों में विभाग के प्रति आक्रोश है. जानकारी के अनुसार दुकानों में शराब का स्टॉक नहीं मिल रहा है.

By RAJESH SINGH | September 3, 2025 12:31 AM

स्टॉक में नहीं मिल रही शराब, कारोबारी परेशान

Jamshedpur News :

शराब दुकानदारों में विभाग के प्रति आक्रोश है. जानकारी के अनुसार दुकानों में शराब का स्टॉक नहीं मिल रहा है. जिसके कारण दुकानों के काउंटर खाली हैं. वहीं, विभाग की ओर से दुकानों के वितरण को लेकर भी आपत्ति है. लाइसेंसधारियों की मानें तो कई क्षेत्र में 100 से 200 मीटर की दूरी पर ही दो दुकानों का आवंटन कर दिया गया है. जिसके कारण शराब की बिक्री पर असर पर रहा है. इसके अलावा स्टॉक नहीं मिलने से काफी नुकसान हो रहा है. वहीं, नई उत्पाद नीति के तहत सर्वर क्रैश होने के कारण लाइसेंसधारी को राशि जमा करने व स्टॉक लेने में भी समस्या आ रही है.

दुकानों का लाइसेंस वितरण करने से पूर्व विभाग की ओर से तैयारी नहीं की गयी थी. जिसके कारण व्यवस्था काफी लचर है. इधर, लाइसेंसधारियों ने पूर्व के दुकान में रखे शराब को दरकिनार कर दिया है. कारण कि पूर्व में दुकान में रखे कई शराब की बोतलें एक्पायर है. इसके अलावा कई शराब की बोतलें खराब हो चुकी हैं. इस कारण लाइसेंसधारी ने उक्त शराब को लेने से इनकार कर दिया है. इधर, विभाग की मानें तो सर्वर की समस्या को धीरे-धीरे दुरुस्त किया जा रहा है. बैंक में आ रही समस्या का भी जल्द समाधान कर लिया जायेगा. जल्द ही दुकानों में स्टॉक भी उपलब्ध करा दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है