Jamshedpur news. शिबू सोरेन को भारत रत्न प्रदान करे भारत सरकार : राजेश शुक्ल

रांची के मोरहाबादी स्थित पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के आवास पहुंच कर उनके पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित की

By PRADIP CHANDRA KESHAV | August 5, 2025 8:15 PM

Jamshedpur news.

झारखंड स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन सह वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने मंगलवार को रांची के मोरहाबादी स्थित पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के आवास पहुंच कर उनके पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित की. श्री शुक्ल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर उन्हें ढांढ़स बंधाया और सोरेन परिवार के प्रति संवेदना जतायी. साथ ही कहा कि इस कष्ट के समय में वे सोरेन परिवार के साथ खड़े हैं. श्री शुक्ल ने कहा कि दिशोम गुरु ने अपना पूरा जीवन झारखंड के शोषित, पीड़ित और जनजातीय विकास के साथ झारखंड की प्रगति में लगाया. श्री शुक्ल ने भारत सरकार से शिबू सोरेन के त्याग, सेवा और समर्पण को देखते हुए उन्हें भारत रत्न देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है