टाटा कमिंस में बनेगी सात ज्वाइंट कमेटी, आज बोनस वार्ता की संभावना
टाटा कमिंस में सात ज्वाइंट कमेटी बनेगी. बुधवार को कंपनी की मान्यता प्राप्त टीसी कर्मचारी यूनियन की बैठक में ज्वाइंट कमेटियों के गठन को लेकर यूनियन की बैठक हुई.
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटा कमिंस में सात ज्वाइंट कमेटी बनेगी. बुधवार को कंपनी की मान्यता प्राप्त टीसी कर्मचारी यूनियन की बैठक में ज्वाइंट कमेटियों के गठन को लेकर यूनियन की बैठक हुई. बैठक में ज्वाइंट कमेटी गठन को लेकर यूनियन सदस्यों ने अपने- अपने विचारों को साझा किया. जिन सात ज्वाइंट कमेटी का गठन होना है. इसमें आइआर, कैंटीन, बीआइएस, सेफ्टी, सीएसआर, डायवर्सिटी कमेटी शामिल है. प्रबंधन और यूनियन की ज्वाइंट कमेटी में आइआर कमेटी सबसे बड़ी होती है. जिसमें प्रबंधन की ओर से प्लांट हेड, एचआर हेड और यूनियन की ओर से अध्यक्ष, महामंत्री सहित अन्य पदाधिकारी शामिल होते हैं. बैठक में विश्चकर्मा पूजा की तैयारियों को लेकर भी विचार- विमर्श किया गया. बैठक में सदस्यों को बताया गया कि बोनस वार्ता के लिए प्रबंधन से बैलेंस शीट मांगा गया है. गुरुवार को बोनस पर प्रबंधन से बातचीत होने की संभावना है. तय बोनस फॉर्मूला पर इस साल बोनस समझौता होगा. फॉर्मूले के मुताबिक उत्पादन में नौ, मुनाफा में आठ और बीआइएस में तीन प्वाइंट निर्धारित है. कंपनी ने ( वित्तीय वर्ष 2024-25 का एओपी) उत्पादन लक्ष्य पार कर लिया है. जिससे 20 प्रतिशत बोनस होने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
