Jamshedpur News : मानगो गुरुद्वारा में सात दिवसीय 55वां गुरमत सिख्या कैंप 28 सितंबर से 4 अक्टूबर तक
Jamshedpur News : मानगो गुरुद्वारा में 28 सितंबर से 4 अक्टूबर तक सात दिवसीय 55वां गुरमत सिख्या कैंप आयोजित किया जायेगा.
झारखंड, ओडिशा और बंगाल से 250 से अधिक छात्र होंगे शामिल
सिख फोरम ने जमशेदपुर दौरा कर व्यवस्थाओं को देखा
शिविर में भाग लेकर गुरमत ज्ञान अर्जित करें जमशेदपुर के नौनिहाल : भगवान सिंह
Jamshedpur News :
मानगो गुरुद्वारा में 28 सितंबर से 4 अक्टूबर तक सात दिवसीय 55वां गुरमत सिख्या कैंप आयोजित किया जायेगा. यह आयोजन कोलकाता की धार्मिक संस्था सिख फोरम एंड सिख वेलफेयर एसोसिएशन तथा गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है. शिविर में झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल से लगभग 250 छात्रों के शामिल होने की संभावना है. गुरुवार को कोलकाता से आये सिख फोरम के प्रतिनिधिमंडल ने मानगो गुरुद्वारा और सीजीपीसी कार्यालय का दौरा कर शिविर की तैयारियों का जायजा लिया. इस अवसर पर सीजीपीसी प्रधान भगवान सिंह ने जमशेदपुर के बच्चों से अपील की है कि वे इस शिविर में भाग लेकर गुरमत ज्ञान प्राप्त करें और अपने जीवन को सफल बनाएं. गुरशरण सिंह ने बताया कि शिविर में धार्मिक शिक्षा, कीर्तन, इतिहास, सेवा भाव और अनुशासन पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. बैठक में सीजीपीसी व गुरुद्वारा कमेटी के पदाधिकारी एवं सिख फोरम के सदस्य उपस्थित थे. इस दौरान आयोजन से संबंधित जानकारी पत्र के माध्यम से सीजीपीसी को सौंपी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
