Jamshedpur News : टाटानगर, आदित्यपुर, गम्हरिया समेत तमाम स्टेशनों की सुरक्षा की फिर से होगी समीक्षा

Jamshedpur News : रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर से नये सिरे से रणनीति बनायी गयी है.

By RAJESH SINGH | August 23, 2025 12:54 AM

आइपी आधारित सीसीटीवी लगाने का निर्देश

Jamshedpur News :

रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर से नये सिरे से रणनीति बनायी गयी है. इसके तहत टाटानगर, आदित्यपुर, गम्हरिया समेत तमाम स्टेशनों की सुरक्षा की नये सिरे से समीक्षा होगी. आरपीएफ के कमांडेंट की ओर से गुरुवार को चक्रधरपुर में सभी आरपीएफ प्रभारियों के साथ बैठक की गयी थी. इस बैठक में विस्तार से सभी मुद्दों पर चर्चा की गयी थी. सभी स्टेशन क्षेत्र में सीसीटीवी के जरिये मॉनिटरिंग करने को कहा गया है. इसके अलावा पर्व-त्योहार को लेकर आने वाले दिनों में भीड़ ज्यादा होगी, ट्रेनों की आवाजाही काफी ज्यादा होगी. इस कारण वहां ज्यादा सुरक्षा की जरूरत होगी. आइपी आधारित सीसीटीवी लगाने को कहा गया है. इसको लेकर रेलवे की ओर से मंजूरी दी गयी है. आइपी सीसीटीवी सामान्य सीसीटीवी से अलग हैं, क्योंकि ये भीड़ प्रबंधन, लावारिस सामान की सूचना, घुसपैठ का पता लगाने, सुरक्षित नेटवर्क और मोबाइल उपकरणों के माध्यम से अधिकृत अधिकारियों की दूरस्थ पहुंच के लिए एआई-संचालित विश्लेषण से युक्त है. इसके अलावा तकनीक की मदद लेने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है