Jamshedpur News : 5, 310 रुपये पार्किंग शुल्क वसूली मामले में सरयू राय ने एरिया मैनेजर से मांगी जानकारी

Jamshedpur News : विधायक सरयू राय ने टाटानगर रेलवे स्टेशन के पार्किंग में यात्रियों-नागरिकों से मनमानी शुल्क वसूलने और पार्किंग कर्मचारियों द्वारा भयादोहन करने पर कड़ी नाराजगी जतायी है.

By RAJESH SINGH | August 30, 2025 1:21 AM

विधायक सरयू राय का प्रतिनिधिमंडल टाटानगर रेलवे के एरिया मैनेजर से मिला

एरिया मैनेजर ने दो दिनों में पूरी जानकारी देने का दिया भरोसा

Jamshedpur News :

विधायक सरयू राय ने टाटानगर रेलवे स्टेशन के पार्किंग में यात्रियों-नागरिकों से मनमानी शुल्क वसूलने और पार्किंग कर्मचारियों द्वारा भयादोहन करने पर कड़ी नाराजगी जतायी है. विधायक ने रेलवे और ठेकेदार के बीच हुए समझौता शर्तों को लेकर जानकारी मांगी और कहा कि पांच घंटे वाहन खड़ा करने के एवज में वसूले गये 5,310 रुपये न्याय संगत नहीं प्रतीत होता है. सरयू राय ने प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से अपना ज्ञापन टाटानगर रेलवे के एरिया मैनेजर को भेजा. ज्ञापन में सरयू राय ने लिखा कि विगत दिनों समाचार माध्यमों से जानकारी मिली कि टाटानगर रेलवे स्टेशन के पार्किंग में किसी यात्री से पांच घंटे वाहन खड़ा करने के लिए 5310 रुपये पार्किंग शुल्क वसूला गया. यह न्याय संगत प्रतीत नहीं हो रहा है. वहां कार्यरत कर्मचारियों का व्यवहार भी आमजनों के प्रति काफी रुष्ट होने और भयादोहन करने की शिकायत भी आम हो गयी है. इससे राष्ट्रीय स्तर पर टाटानगर रेलवे स्टेशन की छवि को क्षति पहुंच रही है. यह मामला अत्यंत गंभीर एवं आम नागरिकों से जुड़ा हुआ है, इसलिए इसमें तत्काल सुधार करवाने तथा दोषियों पर कार्रवाई करने की आवश्यकता है. उन्होंने पार्किंग स्थल पर किसी वरीय पदाधिकारी की मौजूदगी सुनिश्चित कर जिम्मेदारी तय करने का आग्रह किया है. सरयू राय का ज्ञापन लेकर आये प्रतिनिधिमंडल को एरिया मैनेजर ने आश्वस्त किया कि मांगी गयी जानकारी दो दिनों के अंदर उपलब्ध करा दी जायेगी.

5310 रुपये पार्किंग शुल्क वसूलने को लेकर रेलवे ने दी सफाई

5310 रु शुल्क वसूलने के बारे में बताया कि ड्राॅपिंग लाइन में पहला 10 मिनट निःशुल्क रहता है. 10 मिनट के पश्चात प्रति आधा घंटा में 590 तथा जीएसटी की दर से शुल्क वसूला जाता है. उनका वाहन 5 घंटा से अधिक देर तक रहने के कारण उनसे 5310 रुपये शुल्क वसूला गया. हालांकि एरिया मैनेजर ने जानकारी दी कि 5310 रुपये जुर्माना लगाया गया था, परंतु उसे माफ कर सिर्फ 1000 रुपए ही लिये गये. प्रतिनिधिमंडल के पूछने पर उन्होंने स्वीकार किया कि 1000 रुपये लिए जाने का उन्होंने रसीद नहीं दी. पार्किंग कर्मचारियों द्वारा आमजन के साथ अभद्र व्यवहार करने को लेकर उन्होंने बताया कि उन्हें भी कई शिकायतें मिली हैं. एक जांच टीम तैयार की गयी है. पार्किंग व्यवस्था की निगरानी को लेकर एक पदाधिकारी नियुक्त किया जायेगा. प्रतिनिधिमंडल में जदयू जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष अजय कुमार, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष नीरज सिंह, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अमृता मिश्रा, महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नू, जिला उपाध्यक्ष भास्कर मुखी, महानगर सचिव विकास कुमार, विजय सिंह, गणेश चंद्रा आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है