Jamshedpur News : जमशेदपुर में 8-10 किलोमीटर तक निकलेगा सरदार @150 यूनिटी मार्च : सांसद

Jamshedpur News : भारत सरकार एवं माइ भारत के संयुक्त तत्वावधान में 31 अक्तूबर से 25 नवंबर तक लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती को लेकर कार्यक्रम का आयोजन होगा.

By RAJESH SINGH | October 20, 2025 12:48 AM

31 अक्तूबर से 25 नवंबर तक लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर होंगे कार्यक्रम

Jamshedpur News :

भारत सरकार एवं माइ भारत के संयुक्त तत्वावधान में 31 अक्तूबर से 25 नवंबर तक लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती को लेकर कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस अवसर पर हर संसदीय क्षेत्र में 8-10 किलोमीटर की लंबी पदयात्रा का आयोजन किया जायेगा. सांसद विद्युत वरण महतो ने बिष्टुपुर स्थित आवास पर रविवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जमशेदपुर में सरदार @150 यूनिटी मार्च के तहत आयोजित पदयात्रा में सभी समाज के लोगों को शामिल किया जायेगा. भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित इस यात्रा में सोशल मीडिया रील प्रतियोगिता, निबंध लेखन और सरदार @150 यंग लीडर प्रोग्राम आयोजित किये जायेंगे. सभी यात्राओं का नेतृत्व भाजपा सांसद करेंगे, जिन जिलों में भाजपा के सांसद नहीं होंगे, वहां राज्यसभा के सांसदों को जिम्मेदारी सौंपी जायेगी. इस यात्रा के लिए उपाध्यक्ष संजीव सिन्हा और सह संयोजक कृष्ण कुमार सिन्हा को बनाया गया है. सांसद ने कहा कि जिला स्तरीय पदयात्रा एवं राष्ट्रीय पदयात्रा का आयोजन किया जायेगा. जिला स्तरीय पद यात्रा में तीन दिन में 8-10 किलोमीटर की पदयात्रा निकाली जायेगी. इसके साथ ही युवाओं के बीच नशामुक्त भारत शपथ, संस्थानों में स्वदेशी मेलों का आयोजन, गर्व से स्वदेशी संकल्प भी दिलाये जायेंगे. इस दौरान योग एवं हेल्थ शिविर के साथ-साथ स्वच्छता अभियान भी चलाया जायेगा. पदयात्रा के दौरान सरदार पटेल की प्रतिमा, चित्र पर श्रद्धांजलि, आत्मनिर्भर भारत शपथ, सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा प्रमाण पत्र भी वितरित किये जायेंगे. संवाददाता सम्मेलन में जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा व सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है