Sansad Khel Mohatsav Badinton concluded : सारा शर्मा व कृष दुबे ने जीता खिताब

जमशेदपुर. मोहन आहूजा स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव के तहत आयोजित तीन दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हो गया.

By NESAR AHAMAD | December 7, 2025 8:54 PM

जमशेदपुर. मोहन आहूजा स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव के तहत आयोजित तीन दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हो गया. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विद्युत वरण महतो मौजूद थे. उन्होंने विजेताओं को पुरस्कृत किया. मौके पर उन्होंने कहा कि मेहनत और लगन से ही प्रतिभा निखरती है. आप सब में उत्कृष्ट खिलाड़ी बनने की क्षमता है. उन्होंने का कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि भारत दुनिया के खेल मंच पर शीर्ष पर पहुंचे. सांसद खेल महोत्सव जैसे आयोजन उसी दिशा में मजबूत कदम हैं, जो युवाओं को अवसर और मंच प्रदान कर रहा है. प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों का फाइनल रविवार को खेला गया है. महिला एकल वर्ग में सारा शर्मा विजेता व अनुष्का कच्छप उपविजेता बनी. अंडर-15 बालिका वर्ग में अनुष्का कच्छप चैंपियन व यशस्वी श्रीवास्तव उपविजेता रहीं. अंडर-19 बालक वर्ग के फाइनल में सारा शर्मा ने अनुष्का को हराकर खिताब जीता. पुरुष एकल वर्ग में कृष दुबे विजेता बने. कीर्तन अग्रवाल उपविजेता रहे. कुणाल व शंटू को संयुक्त तीसरा स्थान मिला. अंडर-15 बालक वर्ग में प्रियांशु चैंपियन रहे, शुभोदीप उपविजेता बने. अंडर-19 बालक वर्ग के फाइनल में कृष दुबे ने प्रांशु शॉ को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. मौके पर मनीष सिंह, राजीव कुमार, मिथिलेश यादव, नीरज सिंह, कुलवंत सिंह बंटी, प्रशिक्षण विवेक कुमार व अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है