Sansad Khel Mathosav Marathon at jrd tata sports complex: सर्द मौसम में दिखा शहरवासियों का जोश, मैराथन में शामिल हुए 3 हजार प्रतिभागी
सांसद विद्युत वरण महतो के नेतृत्व में सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत मैराथन दौड़ का आयोजन रविवार को किया गया.
जमशेदपुर. सांसद विद्युत वरण महतो के नेतृत्व में सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत मैराथन दौड़ का आयोजन रविवार को किया गया. इस 5 किलोमीटर दौड़ में लगभग 3000 प्रतिभागियों ने दौड़ लगायी. सर्द सुबह के बावजूद लोगों का उत्साह देखने को मिल रहा था. दौड़ की शुरुआत जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से हुई. कार्यक्रम में सांसद के अलावा जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय, पूर्व की विधायक पूर्णिमा साहू, पद्मश्री और द्रोणाचार्य अवॉर्डी से सम्मानित पूर्णिमा महतो , पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सौरव तिवारी, अंतरराष्ट्रीय पूर्व अंतरराष्ट्रीय साइकिलिस्ट अवतार सिंह, गुरुशरण सिंह, क्रीड़ा भारती के प्रांत मंत्री राजीव कुमार, महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा, नंदजी प्रसाद, मनोज सिंह, देवेंद्र सिंह, नीरज सिंह, कुलवंत सिंह बंटी, विनोद सिंह, मिथिलेश सिंह यादव, गुंजन यादव, संजीव सिन्हा, जीतेंद्र राय के साथ कई वरिष्ठ भाजपा नेता शामिल हुए. उपस्थित लोगों को उपस्थित खेल जगत की हस्तियों के साथ उपस्थित विधायक और सांसद ने संबोधित किया. सांसद ने उपस्थित धावकों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में इस प्रकार के आयोजन हो रहे हैं. खेल हमें जीवन में जीत और हार का अभ्यास कराता है और साथ ही सामूहिक जीवन जीने की कला भी सिखाता है. खेल समाज को मजबूत करने का एक सशक्त माध्यम है और समाज की कई प्रकार की समस्याओं का समाधान भी है. दौड़ में शामिल सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट प्रदान की गयी. साथ उन्हें जलपान भी दिया गया. विजयी प्रतिभागियों को मेडल, सर्टिफिकेट और नकद पुरस्कार दिया गया. मुकेश व शोभा बनी विजेता, मिला नकद पुरस्कार पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर मुकेश कुमार ,द्वितीय स्थान पर सृजन मिश्रा, तृतीय स्थान पर आर्यन मुखी, चतुर्थ स्थान पर निखिल भुइयां , पांचवें स्थान पर चंदन मांझी रहें. महिला वर्ग में शोभा पहले, दिल्कि पारियां दूसरे, गिया हेंब्रम तीसरे, सोनाली गुड़िया चौथे और किरण सिरका पांचवें स्थान पर रहीं. दोनों ही वर्गों में प्रथम स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को 20-20 हजार रुपये, द्वितीय स्थान पर रहने वाले को 15-15 हजार, तृतीय स्थान पर रहने वाले को 10-10 हजार रुपये, चतुर्थ और पंचम स्थान पर रहने वाले दोनों प्रतिभागी को 5000 -5000 रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया. इस आयोजन को सफल करने में टाटा स्टील फाउंडेशन, क्रीड़ा भारती, पूर्व सैनिक सेवा परिषद, जय हो, जय हिंद, पूर्वी सिंहभूम जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन, सिंहभूम मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने अपनी हम भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
