Jamshedpur News : आरटीआई कार्यकर्ता संघ का रांची विस के सामने धरना-प्रदर्शन 25 को

Jamshedpur News : आरटीआई कार्यकर्ता संघ केंद्रीय समिति 25 अगस्त को झारखंड विधानसभा के समक्ष अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन करेगा.

By RAJESH SINGH | August 23, 2025 1:06 AM

Jamshedpur News :

आरटीआई कार्यकर्ता संघ केंद्रीय समिति 25 अगस्त को झारखंड विधानसभा के समक्ष अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन करेगा. यह जानकारी शुक्रवार को संघ के केंद्रीय अध्यक्ष बहादुर किस्कू ने दी. उन्होंने बताया कि आरटीआई कार्यकर्ता संघ के द्वारा विभिन्न मांगों से पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन को लिखित रूप में अवगत कराया गया था. बावजूद इसके जिला प्रशासन द्वारा किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं करना समझ से परे है. उन्होंने कहा कि आरटीआई कार्यकर्ता संघ के केंद्रीय महासचिव कृतिवास मंडल व सुनील मुर्मू को मोबाइल फोन पर धमकी देने वालों को अविलंब चिह्नित कर गिरफ्तार किया जाये. साथ ही झारखंड राज्य सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त और मानवाधिकार आयोग, महिला आयोग, लोकपाल जैसे संवैधानिक संस्थाओं के अध्यक्ष और सदस्यों की शीघ्र नियुक्ति की जाये. इस धरना प्रदर्शन में 24 जिलों के आरटीआई कार्यकर्ता शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है