Jamshedpur News : रोटरी क्लब ने स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का दिया संदेश

Jamshedpur News : रोटरी क्लब द्वारा शुक्रवार को हाई स्कूल गोपबंधु , विद्यापीठ में स्वास्थ्य जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By RAJESH SINGH | August 30, 2025 1:15 AM

Jamshedpur News :

रोटरी क्लब द्वारा शुक्रवार को हाई स्कूल गोपबंधु , विद्यापीठ में स्वास्थ्य जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें रोटरी क्लब ने ”एक चम्मच कम चार कदम आगे” जैसे स्लोगन के साथ विद्यार्थियों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और अच्छी आदतों के निर्माण की पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी. एक चम्मच कम चार कदम आगे के तहत बच्चों को बताया गया कि प्रतिदिन अगर हम एक चम्मच तेल, चीनी, नमक और मसाला का प्रयोग कम करना प्रारंभ करें और चार कदम आगे चलें, अर्थात नियमित रूप से खेलकूद जारी रखें तो अपने शरीर को स्वस्थ बना सकते हैं. रोटरी क्लब से जयंती दत्ता एवं इंदिरा धर ने पीपीटी के माध्यम से उक्त जानकारी दी. विद्यालय के प्राचार्य संजीव कुमार तिवारी ने कहा कि खाने से पहले और खाने के बाद हाथ धोना चाहिए और बाहरी खाद्य पदार्थों का बहिष्कार करना चाहिए. मौके पर शिक्षक लक्ष्मीकांत गिरि, सुभाष चंद्र नायक, लड्डू केसर पटनायक, शिक्षिका पूजा कुमारी सिंह, महिमा कुमारी, मंजू कुमारी, नीलम प्रभात और विद्यार्थी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है