Jamshedpur news. परसुडीह-मगदमपुर रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज बनायें, तभी मिलेगी लोगों को जाम से मुक्ति

परसुडीह एवं जुगसलाई क्षेत्र की जन समस्याओं को लेकर रेल अधिकारी से मिला प्रतिनिधिमंडल

By PRADIP CHANDRA KESHAV | August 19, 2025 10:52 PM

Jamshedpur news.

परसुडीह एवं जुगसलाई क्षेत्र की जन समस्याओं को लेकर जिप उपाध्यक्ष पंकज व जिप सदस्य पूर्णिमा मल्लिक के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने टाटानगर रेलवे के एडीइएन- 1 से मुलाकात की. सेवा ही लक्ष्य संस्था के बैनर तले गये प्रतिनिधिमंडल ने रेल अधिकारी को बताया कि परसुडीह मगदमपुर फाटक रेल परिचालन के कारण लंबे समय तक बंद रहता है, जिसके कारण घंटों जाम लग जाता है. क्षेत्र की आबादी दो लाख है. स्थानीय लोग प्रतिदिन आने-जाने के लिए इसी मार्ग का प्रयोग करते हैं. वाहनों की घंटों कतार लगी रहती है. इस स्थान पर ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाये. टाटा-हाता मुख्य सड़क, जो चाईबासा और ओडिशा को जोड़ती है, उसकी स्थिति काफी जर्जर हो गयी है. आये दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. टाटानगर रेलवे स्टेशन के पास आरपीएफ थाना के समीप एवं संकटा सिंह पेट्रोल पंप के पास सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो गयी है.वीर कुंवर सिंह चौक अंडर ब्रिज के समीप रेलवे ने काफी कम ऊंचाई पर हाइट बैरियर लगाया है, जिससे बड़े वाहन उस तरफ से नहीं होकर एक ही मार्ग से पार होते हैं, जिससे जुगसलाई की तरफ से वाहन आते हैं. ऐसी स्थिति में वहां भी जाम की स्थिति बनी रहती है. कई बार दुर्घटनाएं भी घट चुकी हैं. जुगसलाई गरीब नवाज कॉलोनी से पार्वती घाट तक का एरिया रेलवे की अधीन है. वहां सड़क की स्थिति बहुत खराब है, इसका जल्द समाधान निकालना चाहिए.

वीर कुंवर सिंह चौक के समीप रेलवे की खाली जमीन पर पार्किंग की व्यवस्था की जाए, जिसके लिए स्थानीय लोग उचित शुल्क देने के लिए भी तैयार हैं. मार्केट क्षेत्र होने के कारण लोगों को वाहन पार्किंग की समस्या आती है. स्टेशन के समीप काफी गंदगी जमा हो चुकी है, इसकी सफाई नियमित जरूरी है. प्रतिनिधियों ने कहा कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो आंदोलन को बाध्य होंगे, जिसकी जवाबदेही रेल प्रशासन की होगी. प्रतिनिधिमंडल में जिला परिषद के उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मल्लिक के अलावा, मुखिया अरुणा एक्का, तपन बरुआ, अर्जुन यादव, मिलन मजूमदार, मोनू तिवारी, रंजन पांडे, दिनेश जायसवाल, आनंद बनर्जी, राकेश दास, गौरव घोष आदि भी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है