Jamshedpur News : साकची-एमजीएम मार्ग पर धंसी सड़क, दो बाइक सवार घायल

Jamshedpur News : साकची एमजीएम रोड पर गुरुवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया. पलंग मार्केट और धोबी घाट के पास मुख्य सड़क अचानक धंस गयी, जिससे बीच सड़क पर करीब 5-8 फीट गहरा और 5-7 फीट चौड़ा गड्ढा बन गया.

By RAJESH SINGH | July 4, 2025 1:22 AM

दो बाइक चालक गिरकर हुए घायल, गड्ढे की घेराबंदी की गयी

Jamshedpur News :

साकची एमजीएम रोड पर गुरुवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया. पलंग मार्केट और धोबी घाट के पास मुख्य सड़क अचानक धंस गयी, जिससे बीच सड़क पर करीब 5-8 फीट गहरा और 5-7 फीट चौड़ा गड्ढा बन गया. इसी दौरान वहां से गुजर रहे दो बाइक चालक गड्ढे में गिरकर घायल हो गये. स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने घायलों को बाहर निकाला और बाइकें हटाईं. घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गयी और कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गयी. टाटा स्टील यूटिलिटीज इंफ्रास्ट्रक्चर एंड सर्विसेज लिमिटेड (यूआइएसएल) की पाइपलाइन इसी सड़क के नीचे से गुजरी है, जिसके कारण तकनीकी जांच जरूरी हो गयी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि हाल की बारिश के कारण सड़क कमजोर हो गयी थी, जिससे यह हादसा हुआ. टाटा स्टील यूआइएसएल की टीम मौके पर पहुंची और मरम्मत कार्य की तैयारी शुरू कर दी है. फिलहाल गड्ढे को पत्थरों से घेर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है