Jamshedpur News : बर्मामाइंस कंटेनर यार्ड से चावल चोरी मामला : अब एफसीआइ लेबर ठेकेदार राजेश शर्मा व मंटू शर्मा पकड़ाया

Jamshedpur News : बर्मामाइंस कंटेनर यार्ड (पोस्ता साइडिंग) से जुड़े लाखों के चावल चोरी मामले में टाटानगर आरपीएफ को एक और बड़ी सफलता मिली है.

By RAJESH SINGH | August 25, 2025 1:14 AM

19 अगस्त को आरपीएफ की टीम दो गुड्स सुपरवाइजर सूरज कुमार व मुकेश कुमार को पकड़कर जेल भेज चुकी है

सिविल ड्रेस आये आरपीएफ अधिकारियों ने राजेश और मंटू का पकड़ा

Jamshedpur News :

बर्मामाइंस कंटेनर यार्ड (पोस्ता साइडिंग) से जुड़े लाखों के चावल चोरी मामले में टाटानगर आरपीएफ को एक और बड़ी सफलता मिली है. रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे गुप्त सूचना पर आरपीएफ टीम ने एफसीआइ लेबर सप्लाई ठेकेदार राजेश शर्मा उर्फ कालिका पप्पू और उसके भतीजे मंटू शर्मा को नाटकीय अंदाज में धर दबोचा.

सूत्रों के मुताबिक आरपीएफ टीम सिविल ड्रेस में पहले यार्ड में पहुंची और मजदूरों की गतिविधियों की निगरानी की. राजेश शर्मा मजदूरों के साथ खाद्यान्न की अनलोडिंग करा रहा था, उसी दौरान अधिकारियों ने उसका नाम पुकारकर हाथ मिलाने का बहाना किया और मौके पर ही उसे पकड़ लिया. चावल चोरी की जांच कर रहे अधिकारियों का मानना है कि मजदूरों की मदद के बिना सैकड़ों बोरा चावल चोरी करना संभव नहीं था. इसी आधार पर ठेकेदार राजेश शर्मा आरपीएफ की रडार पर आया. गौरतलब है कि 30 जून 2024 को बर्मामाइंस यार्ड से एक वैगन चावल गायब हो गया था, जिसकी कीमत 23.92 लाख रुपये आंकी गयी. फरवरी 2025 में एफसीआइ ने इस मामले में रेलवे से क्लेम किया था. इसके बाद आरपीएफ ने जांच तेज की और पांच दिन पहले ही टाटानगर गुड्स विभाग के दो सुपरवाइजर सूरज कुमार व मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

इधर, आरपीएफ टीम के द्वारा एफसीआइ लेबर सप्लाई ठेकेदार राजेश शर्मा उर्फ कालिका पप्पू के पकड़े जाने की सूचना पर उनकी पत्नी व परिवार के अन्य लोग टाटानगर आरपीएफ थाना पहुंचे. वहीं टाटानगर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी राकेश मोहन से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है