Rfdl qualifier match jamshedpur fc : आरएफडीएल क्वालिफायर से दो टीम ने नाम लिया वापस
जमशेदपुर में 31 रिलायंस फाउंडेशन डेवलपमेंट फुटबॉल लीग रेस्ट ऑफ इंडिया रीजनल क्वालिफायर मुकाबले खेले जायेंगे.
जमशेदपुर. जमशेदपुर में 31 रिलायंस फाउंडेशन डेवलपमेंट फुटबॉल लीग रेस्ट ऑफ इंडिया रीजनल क्वालिफायर मुकाबले खेले जायेंगे. इस टूर्नामेंट से स्पोर्टिंग क्लब केरल और जम्मू एंड कश्मीर स्पोर्ट्स काउंसिल ने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है. इन दोनों टीमों की जगह स्पोर्ट्स ओडिशा और छत्तीसगढ़ यूनाइटेड एफसी की टीम शिरकत करेगी. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स व फ्लैट लेट, कदमा में लीग के 15 मैच खेले जायेंगे. इस लीग में जेएफसी की अंडर-18 टीम खेलेती हुई नजर आयेगी. 31 दिसंबर को जेएफसी का पहला मैच छत्तीसगढ़ यूनाइटेड एफसी से होगा. दो जनवरी को जेएफसी का सामना विधानगर से होगा. चार जनवरी को जेएफसी व स्पोर्ट्स ओडिशा की टीम आमने-सामने होगी. छह जनवरी को जेएफसी व जिंक एफए की टीम की भिड़ंत होगी. आठ जनवरी को जेएफसी व फुटबॉल फॉर चेंज की टीम आमने-सामने होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
