Rfdl qualifier jfc beat Chhattisgarh by 20-0: जेएफसी यूथ टीम ने छत्तीसगढ़ यूनाइटेड को 20-0 से रौंदा
जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बुधवार से रिलायंस फाउंडेशन यूथ डेवलपमेंट फुटबॉल लीग रीजनल क्वालिफायर की शुरुआत हुई.
जमशेदपुर. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बुधवार से रिलायंस फाउंडेशन यूथ डेवलपमेंट फुटबॉल लीग रीजनल क्वालिफायर की शुरुआत हुई. पहले दिन कुल तीन मैच खेले गये. दिन के मुकाबलों में बिधान नगर म्यूनिसिपल स्पोर्ट्स अकादमी ने स्पोर्ट्स ओडिशा को 3-1 से हराया. वहीं, जिंक फुटबॉल अकादमी ने फुटबॉल 4 चेंज अकादमी के खिलाफ 2-2 से ड्रा खेला. दिन के एक अन्य मैच में जेएफसी यूथ टीम ने छत्तीसगढ़ यूनाइटेड एफसी को 20-0 से रौंद कर लीग में शानदार शुरुआत की. जमशेदपुर की ओर से हीरंगनबा सेराम ने हैट्रिक सहित कुल छह गोल किये. उन्होंने मैच के दूसरे, नौवें, 27वें, 43वें, 78वें व 87वें मिनट में गोल किये. रेयान सी ने हैट्रिक सहित पांच गोल दागे. रेयान ने मैच के छठे, 23वें, 45 1वें, 57वें व 60वें मिनट में गोल किये. लॉम्सांगजुआला मैच के 12वें 31वें व 68वें मिनट में गोल दागकर अपनी हैट्रिक पूरी की. सत्यजीत दास ने दो, सचिन सिंह, एल्विन व कृष्णा टुडू ने एक-एक गोल किया. जेएफसी का अगला मैच दो जनवरी को विधान नगर म्यूनिसिपल स्पोर्ट्स एकेडमी से होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
