Jamshedpur News : आत्मनिर्भर भारत की मजबूती से पूरा होगा विकसित भारत का संकल्प : नवीन जायसवाल
Jamshedpur News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि विकसित भारत का रास्ता आत्मानिर्भर भारत से होकर जाता है और यदि हमें आत्मनिर्भर बनना है, तो स्वदेशी का निरंतर उपयोग करना होगा.
भाजपा जमशेदपुर महानगर ने प्रबुद्धजन सम्मेलन का किया आयोजन
Jamshedpur News :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि विकसित भारत का रास्ता आत्मानिर्भर भारत से होकर जाता है और यदि हमें आत्मनिर्भर बनना है, तो स्वदेशी का निरंतर उपयोग करना होगा. अधिक से अधिक लोगों को स्वदेशी के लिए प्रेरित करना होगा और 2047 के विकसित भारत के संकल्प पूर्ति में अपने हिस्से का योगदान देना होगा. उक्त बातें हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने कही. वे शुक्रवार को सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत भाजपा जमशेदपुर महानगर द्वारा आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत विषय पर बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन को बतौर मुख्यवक्ता संबोधित कर रहे थे. विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार योजनाबद्ध तरीके से विकास की प्रक्रिया को आगे बढ़ा रही है. हमारे देश में सबसे अधिक आबादी युवा की है और देश को विकसित बनाने में सबसे बड़ी भूमिका भी युवाओं की ही होगी. नवीन जायसवाल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 2019 में ‘वोकल फॉर लोकल’ के मंत्र को देशवासियों से अपनाने का आह्वान किया था, जिसका परिणाम है कि खादी की बिक्री अब 1 लाख 70 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है, जबकि यूपीए सरकार के समय यह मात्र 31 हजार करोड़ रुपये थी. अब भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है एवं तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है. वहीं, सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि स्वदेशी का अर्थ है अपने देश में बने सामान को अपनाना और उसका उपयोग करना है. हम किसी वस्तु का बहिष्कार नहीं कर रहे हैं, बल्कि यह कह रहे हैं कि भारतीय उत्पाद और भारतीय कौशल को प्राथमिकता दिया जाये. इसे अपनाने की विचारधारा हमें आर्थिक आत्मनिर्भरता और सांस्कृतिक गौरव की ओर ले जाती है. कहा कि राष्ट्र निर्माण में हम सभी को योगदान देना होगा. जब हम स्वदेशी उत्पाद खरीदेंगे तो न केवल भारत का उपभोग बढ़ेगा, बल्कि रोजगार के अवसर भी अधिकतम लोगों तक पहुंचेंगे और एमएसएमई सेक्टर को भी व्यापक प्रोत्साहन मिलेगा. उन्होंने आगामी पर्व त्यौहार में स्थानीय उत्पाद खरीदने की अपील की. इस दौरान जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा, सांसद विद्युत वरण महतो, कार्यक्रम संयोजक जटाशंकर पांडेय, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नीरज सिंह, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राजेश शुक्ल, शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ राजीव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुलवंत सिंह बंटी, जिला उपाध्यक्ष राजीव सिंह, जिला महामंत्री अनिल मोदी, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, नीतीश कुशवाहा, उज्ज्वल सिंह समेत अन्य मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
