Jamshedpur news. आतंकवाद से धर्म का कोई संबंध नहीं, फांसी हो : मौलाना बुरहानुल हुदा

अहले सुन्नत व जमात ने मानगो जवाहर नगर के नूरी मरकज के पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में आयोजित की सभा

By PRADIP CHANDRA KESHAV | April 25, 2025 8:00 PM

Jamshedpur news.

तंजीम अहले सुन्नत व जमात के तत्वावधान में जम्मू – कश्मीर के पहलगाम मे हुए आतंकी हमले के विरुद्ध शहर की कई मस्जिदों के सामने शुक्रवार को बाद नमाज जुमा नमाजियों ने निंदा करते हुए प्रदर्शन किया. मानगो जवाहर नगर के नूरी मरकज के सामने आयोजित प्रदर्शन में जमात के उपाध्यक्ष व नूरी मरकज के डायरेक्टर मौलाना बुरहानुल हुदा नूरी ने कहा कि आतंकवाद से धर्म का कोई संबंध नहीं होता है. इस्लाम अमन, शांति व भाईचारगी का संदेश देता है. अल्लाहताला ने कुरान में फरमाया कि भी निर्दोष की हत्या संपूर्ण मानवता की हत्या है. पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की सभी उलेमा कराम निंदा कर रहे हैं. भारत का हर शांतिप्रिय नागरिक दुखी व क्रोधित हैं, किंतु कुछ लोग इसे धार्मिक रंग देने प्रयास कर रहे हैं, जो देश व राष्ट्रीयता के लिए खतरा है. दोषी आतंकवादियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए. इस अवसर पर मौला अली मस्जिद के इमाम हाफिज इमरान रजा, शबीना मस्जिद के इमाम मौलाना राशिद कादरी, तंजीम के कानूनी सलाहकार उमैद इम्तियाज, गुलाम सरवर कादरी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है