Reliance Foundation Youth Football League : जीत के साथ जेएफसी अंडर-18 टीम टॉप पर पहुंची

जमशेदपुर अंडर-18 टीम ने जिंक फुटबॉल एकेडमी को 2-0 से हराकर रिलायंस फाउंडेशन यूथ लीग के जोनल राउंड के लिए क्वालिफाई कर लिया है.

By NESAR AHAMAD | January 6, 2026 8:19 PM

जमशेदपुर. जमशेदपुर अंडर-18 टीम ने जिंक फुटबॉल एकेडमी को 2-0 से हराकर रिलायंस फाउंडेशन यूथ लीग के जोनल राउंड के लिए क्वालिफाई कर लिया है. मंगलवार को फ्लैटलेट कदमा में खेले गये रिलायंस फाउंडेशन यूथ फुटबॉल रिजनल क्वालिफाइंग के इस मैच में जेएफसी की ओर से रेयान (10वें मिनट) व गोपाल मुंडा ( 90 3वें मिनट) में एक-एक गोल किया. जीत के हासिल करने वाली जेएफसी की टीम को कुल तीन अंक मिले. चार मैचों में कुल नौ अंक के साथ जेएफसी अंडर-18 टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गयी है. जेएफसी को ग्रुप स्टेज में अभी भी एक मैच खेलना बाकी है. यह मैच आठ जनवरी को फुटबॉल फॉर चेंज से होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है