Reliance Foundation Development League: आरएफडीएल में किकस्टार्ट एफसी से होगा जमशेदपुर एफसी रिजर्व का सामना
जमशेदपुर एफसी रिजर्व की टीम बुधवार को रिलायंस फाउंडेशन डेवलपमेंट लीग (आरएफडीएल) नेशनल ग्रुप स्टेज के अपने दूसरे मैच में किकस्टार्ट एफसी से रिलायंस कॉरपोरेट पार्क, नवी मुंबई में भिड़ेगी.
जमशेदपुर. जमशेदपुर एफसी रिजर्व की टीम बुधवार को रिलायंस फाउंडेशन डेवलपमेंट लीग (आरएफडीएल) नेशनल ग्रुप स्टेज के अपने दूसरे मैच में किकस्टार्ट एफसी से रिलायंस कॉरपोरेट पार्क, नवी मुंबई में भिड़ेगी.किकस्टार्ट एफसी ने अपने अभियान की शुरुआत नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी पर 1-0 की जीत के साथ की और इस लय को बनाए रखने की कोशिश करेगी. इस बीच, जमशेदपुर एफसी रिजर्व का लक्ष्य शुरुआती गेम में मजबूत प्रदर्शन के बाद अपने आक्रामक दबदबे को जारी रखना होगा. दोनों टीमों ने अपने पहले मैच में तीन अंक हासिल किए, यह मुकाबला ग्रुप स्टैंडिंग को आकार देने में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. रेमसन, मार्जीत और ज़ुआला की अगुआई वाली जमशेदपुर की मिडफील्ड और फॉरवर्ड लाइन ने ईस्ट बंगाल के खिलाफ शानदार फॉर्म दिखाया, जबकि बैकलाइन ने क्लीन शीट रखने के लिए कॉम्पैक्ट प्रदर्शन किया. किकस्टार्ट एफसी, जो अपनी रक्षात्मक मजबूती और त्वरित बदलावों के लिए जानी जाती है, एक अलग चुनौती पेश करेगी. यह मैच शाम चार बजे से शुरू होगा. जिसा सीधा प्रसारण rfyouthsports यूट्यूब पर होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
