Ramdas Soren Health: झारखंड के मंत्री रामदास सोरेन की अब कैसी है तबीयत, क्या है लेटेस्ट हेल्थ अपडेट?

Ramdas Soren Health Update: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन दो अगस्त 2025 से दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं. वेंटिलेटर पर जीवन रक्षक प्रणाली के सहारे हैं. उनके स्वास्थ्य में आंशिक सुधार हुआ है. शरीर में हलचल से उम्मीद जगी है. हालांकि अपोलो के डॉक्टरों ने अब भी उनकी स्थिति को गंभीर बताया है. रोजाना दो बार मंत्री की स्थिति की समीक्षा की जा रही है. यूएस के प्रसिद्ध न्यूरोलॉजिस्ट डॉ अशरफ से भी सलाह ली जा रही है.

By Guru Swarup Mishra | August 8, 2025 11:51 AM

Ramdas Soren Health Update: जमशेदपुर-झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की हालत में आंशिक सुधार देखा गया है. डॉक्टरों के अनुसार उनके शरीर में हल्की हलचल हुई है. इससे समर्थकों और परिजनों में उम्मीद की किरण जगी है. हालांकि दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के डॉक्टरों ने अब भी उनकी स्थिति को गंभीर बताया है. रामदास सोरेन दो अगस्त 2025 से अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं और वेंटिलेटर पर जीवन रक्षक प्रणाली के सहारे हैं. उन्हें जमशेदपुर के घोड़ाबांधा स्थित आवास पर ब्रेन स्ट्रोक आया था, जिसके बाद तत्काल उन्हें दिल्ली रेफर किया गया था. उनके मस्तिष्क में ब्लड क्लॉट के कारण वे अब भी अचेत अवस्था में हैं.

मरांग बुरु से मंत्री के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की


मंत्री रामदास सोरेन की देखरेख के लिए उनके आप्त सचिव कालीपदो गोराई वहां मौजूद हैं. पोटका के विधायक संजीव सरदार भी दिल्ली पहुंचे और मंत्री का हाल जाना. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि मंत्री के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है और वे विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में इलाजरत हैं. उन्होंने मरांग बुरु से मंत्री के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की.

रोजाना दो बार की जा रही स्थिति की समीक्षा


झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता और पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी भी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. दो दिनों के लिए जमशेदपुर आये कुणाल ने अपने घर में एक जरूरी अनुष्ठान के दौरान मंत्री के लिए विशेष पूजा-अर्चना की. उन्होंने जानकारी दी कि डॉक्टरों का बोर्ड प्रतिदिन दो बार मंत्री की स्थिति की समीक्षा कर रहा है.

यूएस के प्रसिद्ध न्यूरोलॉजिस्ट से ली जा रही है सलाह


कुणाल षाड़ंगी के अनुसार बड़ी चुनौती यह है कि मंत्री का मस्तिष्क फिलहाल सक्रिय नहीं है. स्थिति गंभीर है, लेकिन यूएस के प्रसिद्ध न्यूरोलॉजिस्ट डॉ अशरफ से भी सलाह ली जा रही है.

ये भी पढ़ें: JPSC Assistant Professor Recruitment: जेपीएससी ने हाईकोर्ट में दायर किया शपथ पत्र, दो माह में शुरू होगी शिक्षक बहाली प्रक्रिया