Jamshedpur News : बारिश से विकास कार्य और कार्रवाई पर लगा अघोषित ब्रेक
Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम जिले में लगातार हो रही बारिश से विकास कार्यों और प्रशासनिक कार्रवाई पर फिलहाल अघोषित ब्रेक लग गया है.
बारिश थमते ही शुरू होगी कार्रवाई, पुलिस-प्रशासन ने फोर्स उपलब्ध कराया
Jamshedpur News :
पूर्वी सिंहभूम जिले में लगातार हो रही बारिश से विकास कार्यों और प्रशासनिक कार्रवाई पर फिलहाल अघोषित ब्रेक लग गया है. इसमें निर्माण से लेकर अतिक्रमण हटाने तक की कई अहम योजनाएं प्रभावित हुई हैं. डिमना चौक से लेकर नये एमजीएम अस्पताल के बीच सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर पुलिस-प्रशासन ने फोर्स उपलब्ध का दिया है. इसी तरह जमशेदपुर अंचल में भी बारिश थमते ही कार्रवाई शुरू करने की बात कही गयी है, जबकि टाटा-हाता सड़क की मरम्मत के लिए पथ निर्माण विभाग के अधिकारी और जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम का निर्माण करने वाली एजेंसी ने बारिश थमते ही काम शुरू करने की बात दोहरायी है.वर्जन…
बारिश थमने के बाद मानगो में जल्द अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा. इसको लेकर जिला से फोर्स मिल चुका है.ब्रजेश श्रीवास्तव, सीओ, मानगो अंचल.
सदर अस्पताल के बाहर से अतिक्रमण हटाया जाना है, लेकिन बारिश के कारण यह कार्रवाई रूकी हुई है. बारिश रुकते ही कार्रवाई होगी.मनोज कुमार, सीओ जमशेदपुर अंचल.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
