Jamshedpur News : राही ट्रस्ट ने मुसाबनी पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में लगाये 100 पौधे

Jamshedpur News : सामाजिक संस्था राही ट्रस्ट के माध्यम से पौधरोपण का कार्यक्रम मुसाबनी के पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में किया गया. यहां सौ पौधे लगाये गये. इस मौके पर एसपी विजय आशीष कुजूर मौजूद थे.

By RAJESH SINGH | July 4, 2025 7:34 PM

Jamshedpur News :

सामाजिक संस्था राही ट्रस्ट के माध्यम से पौधरोपण का कार्यक्रम मुसाबनी के पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में किया गया. यहां सौ पौधे लगाये गये. इस मौके पर एसपी विजय आशीष कुजूर मौजूद थे. राही ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक कुमार के निवेदन पर प्रशिक्षण परिसर में पौधरोपण के लिए बड़े उत्साह के साथ संस्था को आमंत्रित किया गया. इस अवसर पर एसपी के साथ उनके अधिकारी एवं प्रशिक्षण ले रहे पुलिस के जवानों ने भी पौधरोपण किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विकास कुमार साहनी, रितु शर्मा, मनोज सकुजा, डॉक्टर अखिलेश सिंह का सहयोग रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है