Jamshedpur News : टाटा वर्कर्स यूनियन के बेहिसाब खर्चे पर उठे सवाल

टाटा वर्कर्स यूनियन की फाइनांस कमेटी की मीटिंग में शुक्रवार को यूनियन के टॉप थ्री अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु, महामंत्री सतीश सिंह और डिप्टी प्रेसिडेंट सह फाइनांस कमेटी के चेयरमैन शैलेश सिंह को विरोध का सामना करना पड़ा.

By RAJESH SINGH | October 18, 2025 1:09 AM

फाइनांस कमेटी की बैठक में सदस्यों ने नहीं किया एकाउंट पारित

Jamshedpur News :

टाटा वर्कर्स यूनियन की फाइनांस कमेटी की मीटिंग में शुक्रवार को यूनियन के टॉप थ्री अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु, महामंत्री सतीश सिंह और डिप्टी प्रेसिडेंट सह फाइनांस कमेटी के चेयरमैन शैलेश सिंह को विरोध का सामना करना पड़ा. इस दौरान बेहिसाब खर्चे पर कड़ी आपत्ति सदस्यों ने जतायी. जिसके बाद तय हुआ कि नये सिरे से फाइनांस कमेटी में एकाउंट को लाया जायेगा और फिर खर्चें की प्रक्रियाओं को बदला जायेगा. इसके बाद फिर से मीटिंग होगी. इस बार एकाउंट को पारित नहीं किया गया. इस मीटिंग में कोषाध्यक्ष आमोद दुबे, यूनियन के वाइस प्रेसिडेंट डॉ शाहनवाज आलम, वाइस प्रेसिडेंट संजय कुमार सिंह, वाइस प्रेसिडेंट राजीव कुमार चौधरी, वाइस प्रेसिडेंट संजीव तिवारी, सहायक सचिव नितेश राज, अजय चौधरी, श्याम बाबू मौजूद थे. वहीं, फाइनांस कमेटी के सदस्य और यूनियन के कमेटी मेंबर टी लाल, गुलाब चंद्र यादव, निलेश कुमार, गुरु शरण सिंह, बसंत बाग, संजय सिंह (आरएमएम), संजय सिंह (न्यू बार मिल), मनोज मिश्रा, संजय पांडेय आदि उपस्थित थे. इस मीटिंग में कोषाध्यक्ष अमोद कुमार दुबे ने सबसे पहले तीन माह जुलाई ,अगस्त और सितंबर का यूनियन का एकाउंट प्रस्तुत किया. इस मीटिंग में फाइनेंस कमेटी के सदस्यों ने बहुत सारे बिंदुओं पर फाइनेंस कमेटी के चेयरमैन का ध्यान आकर्षित कराया. इस मीटिंग में यूनियन के कर्मचारियों को दी जाने वाली एजुकेशन लोन पर चर्चा हुई. इसमें दिखाया गया कि यूनियन के आंतरिक कर्मचारियों को 6 लाख रुपये तक का लोन बिना ब्याज के एक बार में ही दे दिया जा रहा है, जो गलत है. सेमेस्टर जैसे-जैसे होगा, वैसे-वैसे फंड को रिलीज किया जाना चाहिए. एक मुश्त पैसा देने पर आपत्ति जतायी गयी. पहले तीन लाख रुपये ही एजुकेशन लोन यूनियन के कर्मचारियों को दिया जाता था. इसकी राशि को अब बढ़ा दिया गया है. इसकी राशि बढ़ाने को कमेटी मीटिंग में फैसला नहीं लेने पर भी कड़ी आपत्ति जतायी गयी. पुराने नियम और परिपाटी को संशोधित करने के लिए कमेटी के सदस्यों ने सुझाव दिया.

फाइनेंस कमेटी के अध्यक्ष डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह, यूनियन के अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी टुन्नु, यूनियन के महामंत्री सतीश कुमार सिंह ने इस पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया. साथ ही इसको समय के अनुसार जल्द संशोधित करके कमेटी के बीच रखने का आश्वासन दिया. इस मीटिंग में यूनियन से संबंधित अन्य खर्चों पर भी गंभीरता से सुझाव दिया गया कि आय और व्यय का विवरण, जो कमेटी मेंबरों को भेजा जाता है, उसको भी डिजिटल रूप में दिया जाये, जो आज समय की मांग है. इस पर भी विचार करने का चेयरमैन ने आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है