Jamshedpur News : चांडिल डैम से पटमदा, बोड़ाम, नीमडीह और कुकडु में पंप नहर योजना को मिलेगी स्वीकृति

सांसद ने चांडिल डैम से पटमदा, बोड़ाम, नीमडीह और कुकडु प्रखंड में पंप नहर योजना को एआइबीपी (त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम) के तहत स्वीकृति देने की मांग की.

By RAJESH SINGH | March 19, 2025 7:24 PM

सांसद विद्युत वरण महतो ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से की मुलाकात, लंबित राशि जारी करने का मिला आश्वासन

Jamshedpur News :

सांसद विद्युत वरण महतो ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल से मुलाकात कर प्रधानमंत्री कृषि योजना के तहत सुवर्णरेखा परियोजना के अंतर्गत चांडिल डैम से पटमदा, बोड़ाम, नीमडीह और कुकडु प्रखंड में पंप नहर योजना को एआइबीपी (त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम) के तहत स्वीकृति देने की मांग की. सांसद ने बताया कि इस योजना के लिए जल संसाधन विभाग, रांची ने आठ माह पूर्व पीपीआर (प्रारंभिक परियोजना रिपोर्ट) समर्पित की थी. योजना के तहत पटमदा-बोड़ाम में 12,000 हेक्टेयर और नीमडीह-कुकडु में 9,500 हेक्टेयर जमीन में सिंचाई क्षमता सृजित की जायेगी. योजना की कुल लागत दो हजार करोड़ रुपये (पटमदा-बोड़ाम के लिए 1400 करोड़ और नीमडीह-कुकडु के लिए 600 करोड़) है. सांसद ने परियोजना के लिए लंबित केंद्रांश राशि 616.91 करोड़ रुपये 31 मार्च से पहले जारी करने की मांग की, जिसे केंद्रीय मंत्री ने वित्तीय वर्ष में जारी करने का आश्वासन दिया.

सांसद ने बताया कि यदि राज्य सरकार माइक्रो मेगा लिफ्ट योजना का प्रस्ताव भेजती है तो उस पर भी केंद्र त्वरित कार्रवाई करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है