Jamshedpur News : इतवारी से शालीमार के बीच दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन 27 सितंबर से

त्योहार के दौरान यात्रियों की बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए दपू रेलवे ने इतवारी से शालीमार के बीच एक जोड़ी 08865-08866 इतवारी-शालीमार-इतवारी दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है.

By RAJESH SINGH | August 23, 2025 12:56 AM

Jamshedpur News :

त्योहारी सीजन को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है. त्योहार के दौरान यात्रियों की बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए दपू रेलवे ने इतवारी से शालीमार के बीच एक जोड़ी 08865-08866 इतवारी-शालीमार-इतवारी दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. इतवारी-शालीमार स्पेशल ट्रेन 27 सितंबर से 1 अक्तूबर तक व शालीमार से इतवारी स्पेशल ट्रेन 28 सितंबर से 2 अक्तूबर तक 5-5 ट्रिप चलायी जायेगी. इतवारी से यह ट्रेन शाम 5.10 बजे खुलेगी और दूसरे दिन दोपहर 2 बजे शालीमार पहुंचेगी. वहीं शालीमार से यह ट्रेन शाम 6 बजे खुलेगी और शाम 3.35 बजे पहुंचेगी. ट्रेन का ठहराव चक्रधरपुर रेल मंडल के झारसुगुड़ा, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर में होगा. चक्रधरपुर में इतवारी-शालीमार पूजा स्पेशल ट्रेन का समय सुबह 7.15 बजे है. जबकि शालीमार-इतवारी पूजा स्पेशल ट्रेन रात 11.15 बजे चक्रधरपुर पहुंचेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है