Jamshedpur News : कीताडीह में शिबू सोरेन की सेहत में सुधार को लेकर पूजा-अर्चना

Jamshedpur News : झामुमो संरक्षक सह पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के जल्द स्वस्थ्य होने के लेकर झामुमो की केंद्रीय नेता नीता सरकार के नेतृत्व में कीताडीह स्थित मां कालीबाड़ी में पूजा-अर्चना की गयी.

By RAJESH SINGH | July 1, 2025 7:58 PM

Jamshedpur News :

झामुमो संरक्षक सह पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के जल्द स्वस्थ्य होने के लेकर झामुमो की केंद्रीय नेता नीता सरकार के नेतृत्व में कीताडीह स्थित मां कालीबाड़ी में पूजा-अर्चना की गयी. नीता ने कहा कि झारखंड को गुरुजी के नेतृत्व की सख्त आवश्यकता है. भगवान उनकी सेहत पर जल्द ध्यान दें. इस अवसर पर माया टुडू, जोबा मार्डी, द्रौपदी मुंडा, गुड़िया पात्रो, लक्ष्मी बोदरा, सरस्वती मोहंती, फूलो मोहंती, प्रियंका पांडे, आशा इचगुट्टू, आदुरी बनर्जी, सलोनी मंडल समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है