Jamshedpur News : मादक पदार्थों की तस्करी और आर्म्स सप्लायर के पूरे नेटवर्क का डाटा तैयार कर करें कार्रवाई : एसएसपी
सिर्फ ब्राउन शुगर, गांजा, अफीम पकड़ने से काम नहीं चलेगा, बल्कि उसके चेन को पकड़ना आवश्यक है. इसके लिए नशे के कारोबार से जुड़े लोगों का डाटा तैयार कर थाना प्रभारी सख्त कार्रवाई करें.
एनडीपीएस एक्ट के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार में मिली सफलता
Jamshedpur News :
सिर्फ ब्राउन शुगर, गांजा, अफीम पकड़ने से काम नहीं चलेगा, बल्कि उसके चेन को पकड़ना आवश्यक है. इसके लिए नशे के कारोबार से जुड़े लोगों का डाटा तैयार कर थाना प्रभारी सख्त कार्रवाई करें. उक्त निर्देश शुक्रवार को मासिक अपराध मीटिंग में जिले के एसएसपी पीयूष पांडेय ने सभी थाना प्रभारियों को दिया. ऑपरेशन प्रहरी के तहत मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर जोरदार प्रहार करना है. इसके लिए पकड़े गये आरोपी के अलावा, उन्हें सप्लाई करने वाले व्यक्ति से लेकर उसके पूरे नेटवर्क का पता लगाना आवश्यक है. वहीं, ऑपरेशन प्रहरी के तहत मादक पदार्थ के सेवन पर रोक लगाने के लिए स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्रा के अलावा टेंपो-बस समेत वाहन चालक और मजदूरों के बीच जागरुकता अभियान चलाना आवश्यक है. एसएसपी पीयूष पांडेय ने शुक्रवार को शहरी क्षेत्र के थाना प्रभारी और डीएसपी के साथ मासिक अपराध बैठक की. इस दौरान पिछले एक माह में हुए अपराध की समीक्षा की गयी. इसके अलावा कई निर्देश दिये गये. एसएसपी पीयूष पांडेय ने बताया कि पिछले 15 दिनों से ऑपरेशन प्रहरी जिला में चलाया जा रहा है. जिसके तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाये गये विशेष अभियान के दौरान 186 पुड़िया ब्राउन शुगर, 38.12 ग्राम अफीम, 90 पुड़िया गांजा, 27 बोतल नशीली कफ सिरप के साथ 17 अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है.आमलोगों से 1933 या डायल 112 पर सूचना देने की अपीलएसएसपी ने कहा कि मादक पदार्थ की बिक्री होने की जानकारी मिलने पर आमलोग तत्काल 1933 या डायल 112 पर सूचित करें. पुलिस द्वारा अविलंब कार्रवाई की जायेगी. सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जायेगा. उन्होंने बताया कि एनडीपीएस की तर्ज पर ही जिला में आर्म्स एक्ट के मामले में भी डाटा तैयार करने का निर्देश दिया गया है. आर्म्स के साथ पकड़ाये युवक के अलावा सप्लायर, उसके लिंक से जुड़े अन्य लोगों का भी डाटा तैयार कर कार्रवाई करें. बैठक में एसएसपी पीयूष पांडेय ने पिछले दिनों गोविंदपुर और मानगो में ब्राउन शुगर के खिलाफ कार्रवाई किये जाने पर प्रशंसा की. बैठक में सिटी एसपी कुमार शिवाशीष समेत सभी डीएसपी और थाना प्रभारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
