Jamshedpur News : बिना मान्यता के चल रहे निजी स्कूलों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी

Jamshedpur News : झारखंड में बिना मान्यता के चल रहे निजी स्कूलों पर अब सरकार सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है.

By RAJESH SINGH | November 6, 2025 1:14 AM

बिना मान्यता प्राप्त स्कूल प्रबंधन को गेट पर लगाना होगा गैर मान्यता प्राप्त स्कूल का बोर्ड

Jamshedpur News :

झारखंड में बिना मान्यता के चल रहे निजी स्कूलों पर अब सरकार सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है. जिला शिक्षा विभाग की ओर से तय किया गया है कि अब जिले में ऐसे स्कूल जिन्हें सीबीएसई, सीआइएससीइ, जैक या फिर अन्य किसी भी बोर्ड से मान्यता प्राप्त नहीं है, या उनके पास यू डायस कोड नहीं है या इसके अलावा ई विद्यावाहिनी में इनरोल नहीं है, ऐसे स्कूलों का संचालन सामान्य स्कूल की तरह नहीं हो सकेगा. उक्त स्कूल संचालकों को अपने स्कूल के बाहर बोर्ड पर बड़े-बड़े अक्षरों में यह लिखना होगा कि उनका स्कूल बिना किसी बोर्ड से मान्यता के चल रहा है. साथ ही उनके स्कूल को यू डाइस कोड भी नहीं मिला है. जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष कुमार पांडेय ने कहा कि जिले में ऐसे सैकड़ों स्कूल प्रबंधक हैं, जो बच्चे के साथ ही अभिभावकों को भ्रामक जानकारी देते हैं. उनके स्कूल को किसी भी बोर्ड से मान्यता नहीं मिली होती है, ना ही यू डायस कोड मिला होता है, लेकिन दो-चार कमरों में स्कूल का संचालन किया जाता है. अभिभावकों को अंधेरे में रखा जाता है. ऐसे स्कूल प्रबंधन आठवीं-नौवीं तक की पढ़ाई अपने स्कूल में करवा कर किसी दूसरे स्कूल से फॉर्म भरवा देते हैं. गैर मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों को अपने गेट पर बिना मान्यता प्राप्त स्कूल का बोर्ड लगवाने की तैयारी की गयी है. जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष कुमार पांडेय ने कहा कि 14 नवंबर के बाद इसकी शुरुआत की जायेगी.

जिले में करीब 300 स्कूल हैं बिना मान्यता प्राप्त

राज्य में वर्तमान में करीब 45,000 निजी गैर मान्यता प्राप्त स्कूल संचालित हो रहे हैं. केंद्र सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव संजय कुमार के अनुसार झारखंड में यू-डाइस कोड प्राप्त कुल 5,879 स्कूल हैं, जिनमें 8,37,897 छात्र और 46,421 शिक्षक कार्यरत हैं. पूर्वी सिंहभूम के करीब 300 स्कूल बिना मान्यता के चल रहे हैं. पूर्व में उक्त स्कूलों पर कार्रवाई की जा चुकी है. लेकिन, अधिकारियों के बदलने के बाद फिर वही स्थिति हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है