Jamshedpur News : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव की तैयारी तेज, मतदाता सूची का पुनरीक्षण करने का निर्देश

Jamshedpur News : राज्य के शिक्षा मंत्री सह घाटशिला विधायक रामदास सोरेन के निधन के बाद खाली हुई घाटशिला विधानसभा सीट पर आगामी छह माह में उपचुनाव होना तय है.

By RAJESH SINGH | August 26, 2025 1:23 AM

मतदान केंद्रों का रेशनलाइजेशन 28 अगस्त तक करना होगा पूरा

Jamshedpur News :

राज्य के शिक्षा मंत्री सह घाटशिला विधायक रामदास सोरेन के निधन के बाद खाली हुई घाटशिला विधानसभा सीट पर आगामी छह माह में उपचुनाव होना तय है. इसके लिए झारखंड चुनाव आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है. संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह संयुक्त सचिव सुबोध कुमार ने पूर्वी सिंहभूम के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी को पत्र भेजकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं. आयोग ने पहली जुलाई 2025 को अर्हता तिथि मानते हुए मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण करने को कहा है. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों का रेशनलाइजेशन 28 अगस्त तक पूरा करना होगा. इसके बाद 2 सितंबर को एकीकृत मतदाता सूची प्रकाशित होगी, जबकि अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 29 सितंबर 2025 को किया जायेगा.

आयोग ने जिला प्रशासन को उपचुनाव की सभी तैयारियां समय पर पूरी करने का निर्देश दिया है, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया बिना किसी बाधा के संपन्न हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है