Jamshedpur News : समीर व लखिंदर के मोबाइल से आर्म्स तस्करों का पता लगा रही पुलिस
सोनारी तिलोभट्टा के कुख्यात अपराधी समीर सरदार और उसके भाई लखिंदर सरदार के मोबाइल से पुलिस हथियार तस्करों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
घर व गोदाम से 2.41 लाख रुपये नगद, एक पिस्तौल, 11 गोली और एक किलो गांजा बरामद
समीर व उसके भाईयों की तलाश में पुलिस कर रही छापेमारी
फोटो है
Jamshedpur News :
सोनारी तिलोभट्टा के कुख्यात अपराधी समीर सरदार और उसके भाई लखिंदर सरदार के मोबाइल से पुलिस हथियार तस्करों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. पुलिस को शक है कि इस गिरोह से कई सफेदपोश भी जुड़े हुए हैं. पुलिस समीर सरदार समेत उसके भाई लखिंदर सरदार, विजय सरदार, विशाल सरदार की तलाश में छापेमारी कर रही है. एसएसपी पीयूष पांडेय ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना पर सिटी एसपी कुमार शिवाशीष के नेतृत्व में शनिवार को छापेमारी की गयी थी. छापेमारी में समीर और लखिंदर सरदार के घर से 2.41 लाख रुपये नकद, एक पिस्तौल, 11 जिंदा कारतूस और एक किलो गांजा बरामद हुआ था. वहीं, गोदाम से हथियार बनाने के भारी उपकरण, तीन मशीनें (मिलिंग, डिलिंग और ग्राइंडर) और एक लेथ मशीन जब्त की गयी. इसके अलावा गांजा बेचने के लिए प्लास्टिक पैकेट, वजन करने की मशीन और एक सोने की चेन भी मिली है. वहीं समीर सरदार के घर से तीन मोबाइल जब्त की गयी है.पुलिस का कहना है कि समीर सरदार और उसके भाई पिछले दो महीने से हथियार बना रहे थे और खेप को बिहार के मुंगेर भेज रहे थे. आशंका है कि एक खेप पहले ही भेजी जा चुकी है. फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
