Jamshedpur News : बिष्टुपुर गोपाल मैदान में कल से पीएमएफएमइ महोत्सव, लगेंगे ये स्टॉल

बिष्टुपुर गोपाल मैदान में 23 मार्च से दो दिवसीय पीएमएफएमइ महोत्सव का आयोजन हो रहा है.

By RAJESH SINGH | March 22, 2025 1:08 AM

उद्योग-श्रम मंत्री करेंगे महोत्सव का उद्घाटन

डीसी और एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने गोपाल मैदान का किया निरीक्षण, दिये कई दिशा-निर्देश

Jamshedpur News :

बिष्टुपुर गोपाल मैदान में 23 मार्च से दो दिवसीय पीएमएफएमइ महोत्सव का आयोजन हो रहा है. प्रमंडलीय स्तरीय महोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के उद्योग-श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव रविवार की सुबह ग्यारह बजे करेंगे. इधर, महोत्सव की तैयारियों का डीसी अनन्य मित्तल, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान ने संयुक्त रूप से गोपाल मैदान पहुंचकर जायजा लिया. डीसी ने ससमय तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया. इस मौके पर जीएम डीआइसी (जिला उद्योग केंद्र) रवि शंकर प्रसाद, डीटीओ धनंजय व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. डीसी ने मंच निर्माण, पंडाल, अतिथियों के बैठने की व्यवस्था, वाहनों की पार्किंग, सुगम यातायात व्यवस्था, स्टॉल निर्माण तथा विधि-व्यवस्था संधारण की समीक्षा कर पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. डीसी बताया कि कार्यक्रम में पीएमएफएमई के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के वित्त पोषित इकाइयों द्वारा अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगायी जायेगी. महोत्सव के उद्घाटन के मौके पर मंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा इस आयोजन का उद्देश्य खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में असंगठित रूप से कार्य कर रहे छोटे उद्यमियों को बढ़ावा देना और इस क्षेत्र में एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का निर्माण करना है. पीएमएफएमई की मदद से सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों को वित्तीय, तकनीकी और व्यावसायिक सहायता दी जाती है. यह योजना खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों को विकसित करने, उनका विस्तार करने और उनका उन्नयन करने में मदद करती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है