Jamshedpur news. पी एंड एम मॉल ने दी शिबू सोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि
दिशोम गुरु शिबू सोरेन का विशाल चित्र स्थापित किया गया
Jamshedpur news.
बिष्टुपुर के पी एंड एम हाइटेक सिटी सेंटर मॉल में शनिवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री, राज्यसभा सदस्य व झारखंड के आंदोलनकारी दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इस अवसर पर पी एंड एम मॉल के मुख्य गेट पर दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन का विशाल चित्र स्थापित किया गया, जिस पर प्रबंध निदेशक आरके अग्रवाल सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. प्रबंध निदेशक आरके अग्रवाल ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन न केवल एक राजनेता, बल्कि झारखंड की आत्मा थे. उन्होंने आदिवासी समाज के अधिकारों, पहचान और सम्मान की लड़ाई में अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया. उनके संघर्ष, तप व त्याग के बल पर ही झारखंड राज्य का सपना साकार हो सका. वे जनता के सच्चे सिपाही थे, जिनकी कमी सदैव खलेगी. इस दौरान पी एंड एम हाइटेक सिटी सेंटर मॉल के प्रबंध निदेशक आरके अग्रवाल, उद्योगपति राजकुमार शाह, मॉल के हेड प्रसन्नजीत गुप्ता, चीफ एडमिन नितेश कुमार, महाप्रबंधक सोमेन भट्टाचार्य समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
