Jamshedpur news. किरणोत्सव में पीपुल्स अकादमी को मिला सेनेटरी पैड बॉक्स

कार्यक्रम को 30 विद्यालयों में आयोजित किया जाना है

By PRADIP CHANDRA KESHAV | August 13, 2025 8:59 PM

Jamshedpur news.

के रोड बिष्टुपुर स्थित श्रीलेदर्स एवं रेडियो धूम 104.8 एफएम के संयुक्त तत्वावधान में पीपुल्स अकादमी प्लस टू विद्यालय,न्यू बाराद्वारी किरणोत्सव “ड्राइव फ़ॉर सिस्टर हूड हाइजीन ” कार्यक्रम किया गया. यहां छात्राओं को सेनेटरी पैड्स के इस्तेमाल और हाइजीन के बारे में जागरूक करते हुए सेनेटरी पैड बॉक्स लगा कर पैड्स भी डोनेट किये गये. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापक चंद्रदीप पांडे, शिक्षकों में मैरी ऐन प्रिया, रीना कुमारी और सुषमा प्रसाद के साथ रेडियो धूम 104.8 एफएम से बुलंद इक़बाल, आरजे श्वेता, अखिलेश, सजन विश्वास भी मौजूद रहे. किरणोत्सव “ड्राइव फ़ॉर सिस्टरहूड हाइजीन ” कार्यक्रम को 30 विद्यालयों में आयोजित किया जाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है