Jamshedpur news. जमीन की घेराबंदी करने की लोगों ने डीसी से की शिकायत

बस्तीवासी बिरसा सेना के केंद्रीय अध्यक्ष दिनकर कच्छप के नेतृत्व में उपायुक्त कार्यालय पहुंचे

By PRADIP CHANDRA KESHAV | April 19, 2025 11:02 PM

Jamshedpur news.

बिरसानगर जोन नंबर- 1बी के एक जमीन विवाद मामले को लेकर शनिवार को बस्तीवासी बिरसा सेना के केंद्रीय अध्यक्ष दिनकर कच्छप के नेतृत्व में उपायुक्त कार्यालय पहुंचे थे. प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को एक ज्ञापन पत्र सौंपकर निजी जमीन को गलत तरीके से कब्जे करने वाले भू-माफिया व असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने की मांग की. बिरसा सेना के अध्यक्ष दिनकर कच्छप ने कहा कि शुक्रवार को भू-माफियाओं द्वारा निजी जमीन पर चहारदीवारी निर्माण कराया जा रहा था. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चहारदीवारी का निर्माण का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया. जिला प्रशासन से आग्रह है कि मामले में हस्तक्षेप से उचित जांच कराये और दोषियों पर कार्रवाई करे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है