Jamshedpur News : जुगसलाई में क्यूआर कोड के जरिये लोग कर सकेंगे गंदगी की शिकायत

Jamshedpur News : स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) 2.0 अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से आरंभ होकर "स्वच्छ भारत दिवस " 2 अक्टूबर तक चलेगा.

By RAJESH SINGH | September 17, 2025 1:00 AM

कार्यपालक पदाधिकारी ने की अहम बैठक

Jamshedpur News :

स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) 2.0 अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से आरंभ होकर “स्वच्छ भारत दिवस ” 2 अक्टूबर तक चलेगा. स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान में मुख्य 05 बिंदुओं को शामिल किया गया है. इसके तहत कठिन एवं गंदे स्थलों की पहचान, मैपिंग एवं समयबद्ध सफाई, प्रतिष्ठान, संस्थान एवं अधिक आवाजाही वाले क्षेत्रों में सामान्य स्वच्छता अभियान, सफाई कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य जांच एवं कल्याणकारी कार्यक्रम का आयोजन, पर्यावरण अनुकूलन, शून्य अपशिष्ट उत्सव का आयोजन और अपशिष्ट से कला, स्वच्छ स्ट्रीट फूट, आरआरआर केंद्र इत्यादि स्थापित करना है. स्वच्छता की भागीदारी कार्यक्रम के तहत मंगलवार को कार्यपालक पदाधिकारी जुगसलाई नगर परिषद द्वारा कार्यालय सभागार में उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के कैलेंडर की जानकारी दी गयी. इस क्रम में 17 सितंबर को जुगसलाई शिवघाट में पौधारोपण कार्यक्रम प्रस्तावित है. “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अवसर पर जुगसलाई नगर परिषद द्वारा नागरिकों के लिए स्वच्छता संबंधी शिकायतें दर्ज करने की नई सुविधा प्रारंभ की जा रही है. अब नागरिक 17 सितंबर से दिये गये क्यूआर कोड को स्कैन कर सीधे अपनी शिकायतें दर्ज कर सकते हैं. मौके पर नगर परिषद राजेंद्र कुमार, स्नेहा श्री, कनीय अभियंता तनुज जैन, शकील अहमद अंसारी, दीपक सिंकु, ज्ञानेश्वर प्रसाद, राजीव रंजन सिंह, अमृता साक्षी सफाई सुपरवाइजर सहित अन्य कार्यालय कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है