Jamshedpur News : डीलरों को बकाया कमीशन 30 अगस्त तक दें, नहीं तो एक सितंबर से सामूहिक हड़ताल

Jamshedpur News : पीडीएस डीलरों के दस माह का बकाया कमीशन की मांग को लेकर पीडीएस डीलर सोमवार को सड़क पर उतरे.

By RAJESH SINGH | August 19, 2025 12:59 AM

पीडीएस डीलरों ने डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन कर जताया विरोध, सौंपा ज्ञापन

Jamshedpur News :

पीडीएस डीलरों के दस माह का बकाया कमीशन की मांग को लेकर पीडीएस डीलर सोमवार को सड़क पर उतरे. घंटों चले आंदोलन में फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन, जिला कमेटी के बैनर तले डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रकट किया. अंत में डीसी कर्ण सत्यार्थी से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा. इसमें डीलरों ने बकाया कमीशन आगामी 30 अगस्त तक भुगतान करने की मांग की. ऐसा नहीं होने पर एक सितंबर 2025 से सामूहिक हड़ताल पर जाने की बात कही. ज्ञापन की प्रतिलिपि विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक, धालभूम व घाटशिला एसडीओ को दी. जबकि मुख्यमंत्री, खाद्य आपूर्ति मंत्री, खाद्य सचिव, खाद्य संयुक्त सचिव एवं निदेशक रांची को रजिस्ट्री के माध्यम से ज्ञापन की प्रतिलिपि भेजी गयी. प्रदर्शन का नेतृत्व संघ के अध्यक्ष मोहन साव पारस एवं महासचिव प्रमोद गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर कैलाश अग्रवाल, कांता सरकार, सत्यनारायण रजक, मुरलीधर शर्मा, विनोद साव, असलम परवेज, सतेंद्र पासवान, विजय कुमार, दिलीप रजक, गुलाबचंद साव, सिकंदर साव, जितेंद्र कुमार गुप्ता, जितेंद्र साव, बजरंगी साव, पप्पू कुमार, विवेक कुमार, कुलदीप कुमार समेत कई मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है