Jamshedpur News : सलगाझरी स्टेशन में यात्रियों की सुविधा बढ़ायी जाये : रामसिंह मुंडा
Jamshedpur News : चक्रधरपुर रेल मंडल के सलगाझरी रेलवे स्टेशन के विकास पर करोड़ों रुपये खर्च किये गये हैं. बावजूद इसके अभी तक अंडरब्रिज का काम को पूरा नहीं किया गया है.
Jamshedpur News :
चक्रधरपुर रेल मंडल के सलगाझरी रेलवे स्टेशन के विकास पर करोड़ों रुपये खर्च किये गये हैं. बावजूद इसके अभी तक अंडरब्रिज का काम को पूरा नहीं किया गया है. कार्य को अधर में लटका दिया गया है. आम जनता की सुविधा के लिए टिकट बुकिंग काउंटर मुहैया कराया जाना चाहिए. उक्त बातें संयुक्त ग्राम समन्वय समिति के अध्यक्ष रामसिंह मुंडा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. उन्होंने कहा कि मजदूर, सब्जी विक्रेता, व्यापारी के साथ-साथ काफी संख्या में यात्रियों का आवागमन सलगाझरी स्टेशन से होता है. अंडरब्रिज निर्माण कार्य बंद हो गया है, यह समझ से परे है. अंडरब्रिज बनने से एक बड़ी आबादी को काफी सहूलियत होती. जनहित को देखते हुए सलगाझरी स्टेशन में बुकिंग काउंटर की सुविधा देने व अंडरब्रिज को जल्द बनाने की जरूरत है. इसको लेकर समिति का एक प्रतिनिधिमंडल डीआरएम से भी मिलेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
