Jamshedpur News : परसुडीह : कमरे में आइना पर सॉरी मोटो लिख कर प्रोफेसर ने लगायी फांसी

Jamshedpur News : परसुडीह थानांतर्गत सोपोडेरा निवासी रोहन श्रीवास्तव (31) ने अपने ही घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना बुधवार शाम करीब पांच बजे की है.

By RAJESH SINGH | August 22, 2025 12:58 AM

झारखंड सरकार में डिजाइन इंस्ट्रक्टर (प्रोफेसर) के पद पर चाईबासा में कार्यरत था रोहन

Jamshedpur News :

परसुडीह थानांतर्गत सोपोडेरा निवासी रोहन श्रीवास्तव (31) ने अपने ही घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना बुधवार शाम करीब पांच बजे की है. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया. रोहन पेशे से झारखंड सरकार में डिजाइन इंस्ट्रक्टर (प्रोफेसर) के पद पर चाईबासा में कार्यरत था. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम को वह अपने घर आया और पत्नी को कहा कि चाय बनाकर लाओ. जब पत्नी चाय बनाकर कमरे में आयी, तो देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है. काफी प्रयास करने के बाद जब उसने दरवाजा नहीं खोला तो परिवार और आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी. दरवाजा तोड़कर जब लोग अंदर गये, तो देखा रोहन फंदे से लटक रहा था. आनन- फानन में फंदे से उतारकर उसे खासमहल सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि करीब डेढ़ वर्ष पूर्व रोहन की शादी हुई थी. पुलिस को छानबीन के दौरान रोहन के पैर के तलवे पर लाल पेन से मनी लिखा मिला है. साथ ही कमरे के आइना पर सॉरी मोटो लिखा हुआ है.

न्यू यूथ ब्वॉयज क्लब, सोपोडेरा गणेश पूजा कमेटी का सचिव था रोहन

न्यू यूथ ब्वॉयज क्लब गणेश पूजा कमेटी, सोपोडेरा कुरमीटोला के संरक्षक बमबम शुक्ला ने बताया कि रोहन पूजा कमेटी का सचिव था. पूजा में उसकी सक्रिय भूमिका शुरू से रही है. आकस्मिक मौत के कारण न्यू यूथ ब्वॉयज क्लब गणेश पूजा कमेटी ने इस वर्ष पूजा के दौरान होने वाले सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम, भंडारा, मेला और विद्युत सज्जा सभी को रद्द कर दिया गया है. पूजा कमेटी ने निर्णय लिया है कि इस वर्ष सादगी से सिर्फ पूजा होगी और एक दिन बाद ही गणपति की प्रतिमा का विसर्जन कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है