Jamshedpur News : परसुडीह : दुकान में चोरी करते एक युवक धराया, लोगों ने जमकर की पिटाई

Jamshedpur News : परसुडीह थाना अंतर्गत एलबीएसएम कॉलेज रोड स्थित सोरेन वेराइटी स्टोर में रविवार की तड़के दुकान का टीन का छत काटकर दो युवकों ने चोरी कर ली.

By RAJESH SINGH | August 25, 2025 1:29 AM

Jamshedpur News :

परसुडीह थाना अंतर्गत एलबीएसएम कॉलेज रोड स्थित सोरेन वेराइटी स्टोर में रविवार की तड़के दुकान का टीन का छत काटकर दो युवकों ने चोरी कर ली. चोर ने दुकान से दो हजार रुपये नगद समेत चॉकलेट, कोल्ड ड्रिंक समेत अन्य सामानों की चोरी कर ली. दुकान से चोरी कर निकलने के दौरान एक युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. जबकि उसका साथी फरार हो गया. पकड़ाने वाले युवक की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. जिसमें उसे गंभीर चोट लगी है. उसका नाम संजय कुमार साहु है. वह बागबेड़ा का रहने वाला है.

फरार युवक की तलाश में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही परसुडीह थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को अपने कब्जे में लेकर इलाज कराया. जानकारी के अनुसार दुकानदार बासु सोरेन के भाई सुबह मार्निंग वॉक पर निकले थे. इसी दौरान उन्हें दुकान में कुछ होने का अंदेशा हुआ. थोड़ी देर बाद एक युवक दुकान की छत के रास्ते बाहर निकला और सामान लेकर फरार हो गया. दूसरा युवक ज्योही दुकान से बाहर निकला लोगों ने उसे पकड़ लिया. पुलिस संजय की निशानदेही पर उसके साथी की तलाश में जुटी है. इस मामले में दुकानदार बासु सोरेन ने परसुडीह थाना में लिखित शिकायत की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है