‍60 Plus cricket tournament at keenan : महाराष्ट्र व साउथ जोन की टीमों ने दर्ज की जीत

स्कूल ऑफ क्रिकेटर्स व वेटरन्स इंडिया क्रिकेट फाउंडेशन की मेजबानी में सोमवार से कीनन स्टेडियम में द्वितीय पंकज मेमोरियल कप क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हुई.

By NESAR AHAMAD | December 15, 2025 11:30 PM

जमशेदपुर. स्कूल ऑफ क्रिकेटर्स व वेटरन्स इंडिया क्रिकेट फाउंडेशन की मेजबानी में सोमवार से कीनन स्टेडियम में द्वितीय पंकज मेमोरियल कप क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हुई. 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता के मुकाबले कीनन स्टेडियम व टेल्को ग्राउंड में खेले जा रहे हैं. कीनन स्टेडियम में पूर्व रणजी क्रिकेटर वेंकटराम ने बतौर मुख्य अतिथि खेल का उद्घाटन किया. वहीं, टेल्को ग्राउंड में पूर्व रणजी क्रिकेटर कान्हू चक्रवर्ती मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. कीनन में खेले गये मैच में साउथ जोन चैलेंजर्स की टीम ने सेंट्रल स्ट्राइकर्स को 117 रन से हराया. इस मैच में जे रामकृष्णा (4 विकेट) प्लेयर ऑफ द मैच बने. वहीं, टेल्को में खेले गये मैच में महाराष्ट्र वॉरियर्स की टीम ने नॉर्थ ईस्ट हीरोज को पांच विकेट से मात दी. इस मैच में नितेश गुंडेचा (81) को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है