Jamshedpur News : एमजीएम में 13 एंबुलेंस में केवल चार ही चालू, एक स्थायी चालक से चल रहा काम

Jamshedpur News : कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम में एंबुलेंस की समस्या लगातार बनी हुई है.

By RAJESH SINGH | September 3, 2025 12:39 AM

Jamshedpur News :

कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम में एंबुलेंस की समस्या लगातार बनी हुई है. अस्पताल में कुल 13 एंबुलेंस मौजूद हैं, लेकिन फिलहाल केवल चार एंबुलेंस ही चालू हालत में हैं. शेष नौ एंबुलेंस लंबे समय से खराब पड़ी हुई हैं. इनमें से दो एंबुलेंस को मरम्मत के लिए भेजा गया है. अस्पताल में स्थायी रूप से केवल एक एंबुलेंस चालक ही पदस्थापित है. जबकि शेष तीन चालक आउटसोर्सिंग के माध्यम से रखे गये हैं. परेशानी तब और बढ़ जाती है जब किसी शिफ्ट में ड्यूटी पर तैनात चालक मरीज को लेकर बाहर निकल जाता है. ऐसी स्थिति में अस्पताल में एक भी चालक नहीं बचता और मरीजों को तत्काल एंबुलेंस सुविधा नहीं मिल पाती. इस स्थिति का फायदा निजी एंबुलेंस चालक उठा रहे हैं. वे जरूरतमंद मरीजों और उनके परिजनों से मनमाना किराया वसूल रहे हैं. इस संबंध में अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरके मंधान ने बताया कि वर्तमान में चार एंबुलेंस चालू हालत में हैं. दो एंबुलेंस मरम्मत के लिए भेजी गयी है. उनके ठीक होकर लौटते ही अस्पताल में छह एंबुलेंस कार्यरत हो जायेंगी. इसके बाद मरीजों को एंबुलेंस सुविधा में काफी राहत मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है